विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Rs 50 lakh extortion demanded in the name of gangster Goldy Brar

Extortion: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से मांगे 50 लाख, न देने पर दी परिवार को जान से मारने की धमकी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Fri, 24 Mar 2023 12:29 AM IST
सार

रुपये न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पिछले साल गैंगस्टर काला राणा के नाम से रंगदारी  मांगी गई थी। जब आरोपी ने रंगदारी के लिए फोन किया तो टिंकू कांबोज जिम में अभ्यास कर रहे थे।

Rs 50 lakh extortion demanded in the name of gangster Goldy Brar
demo pic

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के यमुनानगर शहर के सेक्टर-18 में रहने वाले शराब ठेकेदार सुशील कुमार उर्फ टिंकू कांबोज को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल करके किसी ने गोल्डी बराड़ के नाम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी के रुपये न देने पर आरोपी ने उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। जब आरोपी ने रंगदारी के लिए फोन किया तो टिंकू कांबोज जिम में अभ्यास कर रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी उन्होंने पुलिस से रंगदारी मांगने वालों पर कार्रवाई की मांग की बल्कि अपनी व परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



पुलिस को दी शिकायत में सुशील कुमार उर्फ टिंकू ने बताया कि वह 22 मार्च की शाम पौने सात बजे जिम में अभ्यास कर रहा था। इस दौरान उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि तूं टिंकू कांबोज बोल रहा है ना। तेरे लिए गोल्डी बराड़ का मैसेज है, तू अपनी तैयारी कर ले। यह सुनते ही उसने फोन काट दिया।


इसके एक मिनट बाद दोबारा उसके पास व्हाट्सएस कॉल आई। जिसे उसने अपने दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली। उससे पूछा कि क्या वह टिंकू कंबोज बोल रहा है। जब उसने हां की तो फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा कि गोल्डी बराड़ का मैसेज है। 50 लाख रुपये दे नहीं तो तूझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। तेरे पास सोचने के लिए एक दिन का समय है।

उन्हें तेरे बच्चों के स्कूल के बारे में सब पता है। तू कहीं भी चला जा तुझे नहीं छोड़ेंगे। तुमने पहले भी हमारे खिलाफ पर्चे दर्ज करवा रखे हैं और अब तू कहीं भी चला जा। अब तुझे पैसे देने पड़ेंगे। इसके बाद उसने फोन कट कर दिया।

सुशील कांबोज ने बताया कि इससे पहले पिछले साल भी उससे काला राणा के नाम से फिरौती मांगी गई थी। जिस संबंध में उसने जिला अंबाला के थाना बलदेव नगर में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मामले की जांच कर रहे एएसआई वेदपाल ने बताया कि सुशील कांबोज से गोल्डी बराड़ के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें