लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Youth killed with sharp weapon in Sonipat of Haryana

Haryana: सोनीपत में युवक की धारदार हथियार से हत्या, झगड़ा होने पर की वारदात, चार पर केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 30 Jan 2023 10:41 AM IST
सार

हरियाणा के सोनीपत में सिक्योरिटी गार्ड व उसके परिवार ने दोस्त के घर आए युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। एक दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड ने मृतक के दोस्त व अन्य पर उनके घर में आग लगाने का आरोप लगाया था।

मृतक अंकित का फाइल फोटो।
मृतक अंकित का फाइल फोटो। - फोटो : संवाद

विस्तार

सोनीपत के गन्नौर के प्रधानावास मोहल्ला में देर रात एक युवक की धारदार हथियार, डंडे व बैट से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप युवक के दोस्त के पड़ोस में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड व उनके परिवार पर लगा है। आरोप है कि मृतक के दोस्त के साथ सिक्योरिटी गार्ड के परिवार की रंजिश चली आ रही है।



इसी रंजिश में सिक्योरिटी गार्ड का बेटा मृतक युवक को पहले धमकी भी चुका था। एक दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी। जिसका आरोप सिक्योरिटी गार्ड ने मृतक के दोस्त व अन्य पर लगाया था। जिसके बाद देर रात हत्या की वारदात हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मूलरूप से गांव लल्हेड़ी कलां फिलहाल गांधी नगर गन्नौर निवासी राहुल ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई अंकित (19) की गन्नौर गांव स्थित प्रधानावास मोहल्ला निवासी मंकित त्यागी व नया बांस निवासी मोहित उर्फ केडी के साथ दोस्ती थी। उसका भाई अंकित रविवार सुबह अपने साथी मंकित के घर आया था।

जब वह देर रात 11 बजे अपने भाई को तलाश करता हुआ मंकित के घर की तरफ आया तो उन्होंने देखा कि मंकित का पड़ोसी सिक्योरिटी गार्ड रामकिशन, उनका बेटा सुमित, पत्नी व बेटी उसके भाई अंकित पर हमला कर रहे थे। रामकिशन डंडे से वार कर रहा था तो उनका बेटा सुमित चाकू से वार कर रहा था।


उनकी बेटी बैट व पत्नी लात से हमला कर रही थी। मंकित व केडी उसके भाई को बचाने का प्रयास कर रहे थे। उसने जब भाई पर हमला होते देखा तो शोर मचा दिया। जिस पर चारों आरोपी भाग गए। उसके भाई की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वह अपने भाई को लेकर सामान्य अस्पताल में पहुंच।

जहां चिकित्सक ने भी जांच के बाद उनके भाई को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना के बाद पहुंची गन्नौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले में राहुल के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन

 

एक दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड ने लगाया था आग लगाने का आरोप

आरोपी सिक्योरिटी गार्ड रामकिशन ने अपने पड़ोसी मंकित व उसके पांच-छह साथियों पर शनिवार देर रात उनके घर में आग लगाने का आरोप लगाया था। रामकिशन ने मुकदमा दर्ज कराया था पुरानी रंजिश में मंकित ने अपने साथियों के साथ उनके घर आकर पेट्रोल डाल आग लगा दी थी। जिसमें पुलिस ने मंकित व उसके साथियों को आरोपी बनाया है। 

 

मंकित का भाई सिक्योरिटी गार्ड से एक मामले में जेल में बंद

राहुल ने पुलिस को बताया कि मंकित के भाई गोलू पर सिक्योरिटी गार्ड ने एक मुकदमा दर्ज करा रखा है। जिसके चलते वह जेल में है। दोनों परिवारों में पहले से ही रंजिश थी। उसके भाई अंकित को भी सिक्योरिटी गार्ड के बेटे सुमित ने मंकित से दूर रहने की धमकी दे रखी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;