Hindi News
›
Haryana
›
Goldie Brar provided weapons for firing at truck union office
{"_id":"63e0126f42a275425577ed6d","slug":"goldie-brar-provided-weapons-for-firing-at-truck-union-office-rohtak-news-c-17-1-roh1005-58671-2023-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: ट्रक यूनियन कार्यालय पर फायरिंग के लिए गोल्डी बराड़ ने मुहैया करवाए थे हथियार, जांच में खुलासा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rohtak: ट्रक यूनियन कार्यालय पर फायरिंग के लिए गोल्डी बराड़ ने मुहैया करवाए थे हथियार, जांच में खुलासा
अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक
Published by: रोहतक ब्यूरो
Updated Mon, 06 Feb 2023 03:28 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पुलिस लॉरेंस के गुर्गे मोनू डागर को फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इससे पूर्व तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है।
रोहतक आईएमटी में ट्रक यूनियन कार्यालय पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी के मामले में जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि फायरिंग के लिए हथियार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ ने मुहैया करवाए थे। रिमांड के दौरान लॉरेंस के गुर्गे मोनू डागर ने यह खुलासा किया है कि हथियार गोल्डी बराड़ ने उपलब्ध करवाए थे। जेल में बंद लॉरेंस और विदेश में बैठे गोल्डी की केस में संलिप्तता के बाद मामला अब पूरी तरह हाई प्रोफाइल हो गया है।
एसपी ने जिला पुलिस के आला अधिकारियों को केस की कमान सौंपी है। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह पता करना है कि हमलावरों तक हथियार किस नेटवर्क के माध्यम से पहुंचाए गए थे। पुलिस फिलहाल लॉरेंस के पुराने दिल्ली, राजस्थान कनेक्शन पर होमवर्क कर रही है।
दोनों राज्यों में छापे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोनू डागर ने पुलिस को बताया है कि हथियार किसने पहुंचाए वह उनको नहीं जानता है। इसके लिए फोन पर सारी बातचीत हुई थी, हथियार पहुंचाने वाले लोग लोकल ही थे।
गौरतलब है कि पुलिस लॉरेंस के गुर्गे मोनू डागर को फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इससे पूर्व तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। ट्रक यूनियन कार्यालय पर हुए फायरिंग मामले में अब पुलिस दिल्ली व राजस्थान में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अन्य गुर्गों को तलाश करेगी।
इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। इस केस की कड़ियां जोड़ने के लिए ही पुलिस मोनू डागर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। उससे पूछताछ में पुलिस को वारदात में शामिल आरोपियों के ठिकाने व वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की उम्मीद है।
वायरल ऑडियो में धमकी देने का खुलासा
ट्रक यूनियन प्रधान जितेंद्र ने कहा कि मोनू डागर ने लॉरेंस बिश्नोई का डर दिखाकर ट्रांसपोर्ट के काम में हिस्सेदारी मांगी है। इस बारे में एक ऑडियो वायरल भी हो रहा है। इसमें आरोपी धमकी देता साफ सुना जा सकता है। हिस्सेदारी नहीं देने पर अंजाम का जिम्मेदार खुद होने की बात कही गई है। ऑडियो में आरोपी काला जठेड़ी के नाम का भी जिक्र कर खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहा है। हिस्सेदारी के लिए ही यूनियन कार्यालय पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दो लोगों को जान से मरने का प्रयास किया गया।
विज्ञापन
यह है मामला
आईएमटी स्थित भाईचारा ट्रक यूनियन के कार्यालय पर दो फरवरी को कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें कार्यालय में बैठे मुंशी सुरेश राणा और ट्रक मालिक रामनिवास पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यूनियन प्रधान बलियाना निवासी जितेंद्र ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी थी।
कौन है गोल्डी बराड़
सतिंदर जीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है। 2017 में वह स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वहीं, अपराध की संकरी गलियों से गुजरते हुए लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बना। उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में आया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर गोल्डी ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली थी।
कुछ माह पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुजरात चुनाव के दौरान बयान दिया कि अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गोल्डी ने वीडियो जारी कर इसका खंडन कर दिया था।
पुलिस ने एक आरोपी खरावड़ निवासी अंकित को वारदात के तीन घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दो आरोपी खरावड़ निवासी तेजू और सांघी निवासी परविंदर को गिरफ्तार किया। माेनू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस को सांघी के विनोद सहित एक अन्य आरोपी की तलाश है। - अनेश कुमार, प्रभारी, सीआईए वन।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।