पंचकूला। युवती से दुराचार के मामले मेें कोताही बरतने पर सोमवार को पुलिस उपायुक्त ने सेक्टर-14 थाना प्रभारी अमन कुमार और सेक्टर-15 चौकी प्रभारी ईश्वर सिंह को निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच एसीपी क्राइम ने की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में साफ किया कि दोनों पुलिस अधिकारी इस मामले में अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। दुराचार के तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।
यही नहीं, 33 दिन तक आरोपी को गिरफ्तार करने में आनाकानी करते रहे। दुराचार के आरोप में पुलिस ने मोहाली के पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर के दो एक्सईएन को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस उपायुक्त पारुल कुश जैन ने बताया कि सोमवार को अमन कुमार एवं ईश्वर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मामले में अभी जांच जारी है।
25 मार्च 2012 को सेक्टर-15 में रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया था कि नौकरानी रखने के बहाने उनसे दो लोगों ने मोरनी के एक होटल में दुराचार किया। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को पंजाब के दो अधिकारियों के नाम और उनके नंबर के बारे में बताया। दोनों अधिकारी पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर के एक्सईएन पद पर तैनात थे। पुलिस ने पिछले महीने ही दोनों एक्सईएन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पीड़िता ने आला अधिकारी को एसएचओ और एएसआई की लापरवाही के बारे में भी बताया। इस मामले की जांच एसीपी क्राइम धीरज सेतिया को सौंप दी गई।
धीरज सेतिया ने मामले में पूरी जांच करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करके पुलिस उपायुक्त को भेज दी थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सेक्टर-14 थाना प्रभारी अमन कुमार एवं सेक्टर 15 चौकी प्रभारी ईश्वर सिंह की ओर से बरती गई लापरवाही का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दबाव के बाद यह केस दर्ज किया गया और गिरफ्तारी भी काफी दबाव बनाने पर की गई।
पंचकूला। युवती से दुराचार के मामले मेें कोताही बरतने पर सोमवार को पुलिस उपायुक्त ने सेक्टर-14 थाना प्रभारी अमन कुमार और सेक्टर-15 चौकी प्रभारी ईश्वर सिंह को निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच एसीपी क्राइम ने की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में साफ किया कि दोनों पुलिस अधिकारी इस मामले में अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। दुराचार के तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।
यही नहीं, 33 दिन तक आरोपी को गिरफ्तार करने में आनाकानी करते रहे। दुराचार के आरोप में पुलिस ने मोहाली के पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर के दो एक्सईएन को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस उपायुक्त पारुल कुश जैन ने बताया कि सोमवार को अमन कुमार एवं ईश्वर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मामले में अभी जांच जारी है।
25 मार्च 2012 को सेक्टर-15 में रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया था कि नौकरानी रखने के बहाने उनसे दो लोगों ने मोरनी के एक होटल में दुराचार किया। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को पंजाब के दो अधिकारियों के नाम और उनके नंबर के बारे में बताया। दोनों अधिकारी पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर के एक्सईएन पद पर तैनात थे। पुलिस ने पिछले महीने ही दोनों एक्सईएन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पीड़िता ने आला अधिकारी को एसएचओ और एएसआई की लापरवाही के बारे में भी बताया। इस मामले की जांच एसीपी क्राइम धीरज सेतिया को सौंप दी गई।
धीरज सेतिया ने मामले में पूरी जांच करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करके पुलिस उपायुक्त को भेज दी थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सेक्टर-14 थाना प्रभारी अमन कुमार एवं सेक्टर 15 चौकी प्रभारी ईश्वर सिंह की ओर से बरती गई लापरवाही का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दबाव के बाद यह केस दर्ज किया गया और गिरफ्तारी भी काफी दबाव बनाने पर की गई।