कांग्रेस सरकार में माफिया बढ़े: कमल शर्मा
कहा, दिखावे की कर्जमाफी से किसानों की आत्महत्याएं बढ़ीं
अमर उजाला ब्यूरो
फिरोजपुर।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमल शर्मा ने रविवार को कांग्रेस सरकार के दस माह के कार्यकाल में नशा, रेत माफिया बढ़े हैं। दिखावे की कर्जमाफी के कारण किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी है। कैप्टन सरकार का एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं हुआ है। चुनावी वादे पूरे नहीं होने पर जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। शर्मा प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के अब तक के कार्यकाल में नशे व रेत माफियों का साम्राज्य बढ़ा है, इसमें राजनीतिज्ञों व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग है। चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों में से एक भी दस महीनों में नहीं पूरा हुआ है। मानसा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को कर्जमाफी का चेक बांटते है और अगली सुबह प्रदेश में पांच किसानों की आत्महत्या की खबर आती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने लोगों से वादा किया था कि एक महीने के अंदर प्रदेश से नशे का खात्मा कर देगी। नशे का कारोबार घटने की जगह अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है, इसी तरह से रेत की कालाबाजारी भी बढ़ी है, जिन हिस्सों से रेत की निकासी हो रही है, वहां के ग्रामीण दुखी हैं। रेत से ओवरलोड वाहनों से सड़कें धंस रही हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ तो प्रदेश सरकार ने सबसे ज्यादा धोखा किया, चुनाव के दौरान कहा कि दो लाख रुपये तक कर्जे माफ होंगे, अब सरकार कह रही है कि सहकारिता सोसाइटी के ही कर्जे माफ होंगे। इसी तरह नौजवानों, व्यापारियों आदि प्रदेश सरकार ने धोखा ही किया है, व्यापारियों को न तो पांच रुपये यूनिट बिजली मिली और न ही नौजवानों को रोजगार व स्मार्टफोन। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस ने प्रजातंत्र का गला ही घोट दिया, धक्के से चुनाव जीते, जो कि निंदनीय है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दस महीने के कार्यकाल की विफलता को लेकर 16 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने दिया जाएगा। इसके बाद भी प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करती है तो विधानसभा से लेकर सड़क तक प्रदर्शन होगा। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान देविंदर बजाज, नगर कौंसिल प्रधान अश्वनी ग्रोवर, जुगराज सिंह कटोरा व बलवंत सिंह रखड़ी मौजूद थे।