पलवल। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 12वीं का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा, यहां भी छात्राओं ने बाजी मार ली। निजी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर स्कूल संचालकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
भारत कॉन्वेंट सी. से. स्कूल गन्नीकी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल निदेशक इंद्रपाल रावत के अनुसार, पूजा गहलौत ने 500 में से 434 अंक लेकर स्कूल में पहला, प्रीति सहरावत ने 416 अंक लेकर दूसरा व पुष्पा तेवतिया ने 406 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के 20 विद्यार्थियों में से चार ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।
दीप सी. से. स्कूल असावटी के चेयरमैन कुलदीप कौशिक के अनुसार, स्कूल के 39 छात्रों में से 20 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। स्कूल के छात्र संजू ने 91 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, ममता ने 86 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व गीता ने 83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सुनील कुमार व सीमा ने भी स्कूल का नाम रोशन किया।
केकेआर के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
केआर मेमोरियल स्कूल धतीर के प्रबंधक गिर्राज डागर के अनुसार, हेमलता ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला व कुशल ने 90.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 15 बच्चों ने बोर्ड की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
डीआरपी स्कूल के प्राचार्य के अनुसार, स्कूल के 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 14 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक तथा 20 छात्रों ने 71 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
चौ. हीरालाल स्कूल में कम नहीं हैं प्रतिभाएं
चौधरी हीरालाल सी. से. स्कूल छज्जूनगर का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा। चेयरमैन धर्मवीर चौहान के अनुसार, अल्का ने 445 अंक लेकर स्कूल में पहला, नेहा ने 438 अंक लेकर दूसरा व पिंकी ने 407 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूजा, दिनेश व सुषमा ने भी अच्छे अंक हासिल किए।
पलवल। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 12वीं का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा, यहां भी छात्राओं ने बाजी मार ली। निजी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर स्कूल संचालकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
भारत कॉन्वेंट सी. से. स्कूल गन्नीकी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल निदेशक इंद्रपाल रावत के अनुसार, पूजा गहलौत ने 500 में से 434 अंक लेकर स्कूल में पहला, प्रीति सहरावत ने 416 अंक लेकर दूसरा व पुष्पा तेवतिया ने 406 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के 20 विद्यार्थियों में से चार ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।
दीप सी. से. स्कूल असावटी के चेयरमैन कुलदीप कौशिक के अनुसार, स्कूल के 39 छात्रों में से 20 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। स्कूल के छात्र संजू ने 91 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, ममता ने 86 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व गीता ने 83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सुनील कुमार व सीमा ने भी स्कूल का नाम रोशन किया।
केकेआर के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
केआर मेमोरियल स्कूल धतीर के प्रबंधक गिर्राज डागर के अनुसार, हेमलता ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला व कुशल ने 90.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 15 बच्चों ने बोर्ड की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
डीआरपी स्कूल के प्राचार्य के अनुसार, स्कूल के 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 14 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक तथा 20 छात्रों ने 71 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
चौ. हीरालाल स्कूल में कम नहीं हैं प्रतिभाएं
चौधरी हीरालाल सी. से. स्कूल छज्जूनगर का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा। चेयरमैन धर्मवीर चौहान के अनुसार, अल्का ने 445 अंक लेकर स्कूल में पहला, नेहा ने 438 अंक लेकर दूसरा व पिंकी ने 407 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूजा, दिनेश व सुषमा ने भी अच्छे अंक हासिल किए।