दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने पर पीड़ित महिला आरोपी के खिलाफ शिकायत लेकर थाने में पहुंची। पुलिस ने पीड़ित महिला को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
कुंजपुरा थाना के अंतर्गत समीपवर्ती गांव डबरकी कलां निवासी 26 वर्षीय एक विवाहिता करीब ढाई माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं चल पाया। अब अचानक वापस घर पहुंची महिला ने गांव के ही युवक पर उसे बंधक बनाकर रखने और लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले एक कथित चिकित्सक ने धोखे से कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दवाई में दे दी। इस कथित चिकित्सक द्वारा एक साजिश के तहत दी गई दवाई खाने के बाद उसका पति व सास गहरी नींद में सो गए। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। इस कार्य में आरोपी युवक के सगे भाई ने भी उसका सहयोग किया। पीड़ित महिला का आरोप है कि अपहरण करने के बाद कई माह तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसके साथ लगातार दुष्कर्म किए जाने से वह 2 माह की गर्भवती हो गई है। दूसरी ओर आरोपी पक्ष का कहना है कि महिला का आरोपी युवक के साथ कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह पति व सास को कोई नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी मर्जी से युवक के साथ कहीं बाहर चली गई थी। इस घटनाक्रम के बाद पीड़िता महिला पुलिस स्टेशन करनाल में शिकायत देने के बाद अब क्षेत्रीय कुंजपुरा थाना पुलिस के पास पहुंची। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने पर पीड़ित महिला आरोपी के खिलाफ शिकायत लेकर थाने में पहुंची। पुलिस ने पीड़ित महिला को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
कुंजपुरा थाना के अंतर्गत समीपवर्ती गांव डबरकी कलां निवासी 26 वर्षीय एक विवाहिता करीब ढाई माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं चल पाया। अब अचानक वापस घर पहुंची महिला ने गांव के ही युवक पर उसे बंधक बनाकर रखने और लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले एक कथित चिकित्सक ने धोखे से कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दवाई में दे दी। इस कथित चिकित्सक द्वारा एक साजिश के तहत दी गई दवाई खाने के बाद उसका पति व सास गहरी नींद में सो गए। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। इस कार्य में आरोपी युवक के सगे भाई ने भी उसका सहयोग किया। पीड़ित महिला का आरोप है कि अपहरण करने के बाद कई माह तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसके साथ लगातार दुष्कर्म किए जाने से वह 2 माह की गर्भवती हो गई है। दूसरी ओर आरोपी पक्ष का कहना है कि महिला का आरोपी युवक के साथ कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह पति व सास को कोई नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी मर्जी से युवक के साथ कहीं बाहर चली गई थी। इस घटनाक्रम के बाद पीड़िता महिला पुलिस स्टेशन करनाल में शिकायत देने के बाद अब क्षेत्रीय कुंजपुरा थाना पुलिस के पास पहुंची। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।