अमर उजाला ब्यूरो
करनाल। नियम 134ए के तहत दूसरे ड्रॉ में हिस्सा लेने के लिए अभिभावकों को दोबारा से स्कूल चुनने होंगे। 26 मई को शिक्षा विभाग की ओर से दो दिन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। 27 मई रात 12 बजे तक अभिभावक पोर्टल पर स्कूलों के विकल्प भर सकते हैं। विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार दूसरे ड्रॉ की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सभी विद्यार्थियों का दोबारा स्कूलों के विकल्प चुनना अनिवार्य है। बिना इसके किसी भी विद्यार्थी को दूसरे ड्रॉ की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। विभाग की ओर से 28 मई को दूसरा ड्रॉ जारी किया जाएगा।
11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के आवेदन का आज अंतिम दिन
नियम 134ए के तहत 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है। शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 25 मई तक पोर्टल खोला गया है। आज देर रात तक विद्यार्थी अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर इन्हें स्कूल अलॉट किए जाएंगे। 28 मई को दूसरे ड्रॉ के साथ विभाग की ओर से कक्षा 11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भी स्कूल अलॉट किए जाएंगे।
सूची में स्कूल अलॉट, स्कूल कहता रिकार्ड नहीं, काट रहे चक्कर
इधर अभी तक 30 अप्रैल को पहले ड्रॉ में जिन विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट हुए। उनके अभी तक दाखिले नहीं हो पाए। शुक्रवार को भी बीईओ कार्यालय में काफी अभिभावक शिकायतें लेकर पहुंचे हुए थे। अपनी दादी दर्शना के साथ पहुंची छात्रा प्रियंका ने बताया कि पहले ड्रॉ की सूची में उसे राम चरित मानस स्कूल अलॉट हुआ था। दाखिले के लिए स्कूल पहुंचे तो संचालकों ने एक ही जवाब दिया कि उनके पास रिकार्ड नहीं आया है। ऐसे में दाखिले के लिए भटक रहे हैं। चार बार बीईओ कार्यालय में शिकायत भी दे चुके हैं।
स्कूल अलॉटमेंट का दूसरा ड्रॉ 28 मई को जारी किया जाएगा। इसी ड्रा में कक्षा 11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भी स्कूल अलॉट किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को दूसरे ड्रा में हिस्सा लेने के लिए स्कूलों के विकल्प दोबारा ऑनलाइन चुनना अनिवार्य है। -चंद्रेश विज, बीईओ करनाल।