लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Haryana government released new list of members of Haryana Sikh Gurdwara Management Committee

HSGMC: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की नई सूची जारी, 38 की लिस्ट में आठ पुराने सदस्यों को मिली जगह

नसीब सैनी, संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 03 Dec 2022 12:41 AM IST
सार

2014 में बनी कमेटी के वरिष्ठ उप-प्रधान दीदार सिंह नलवी ने कहा कि नई सूची बनाए जाने की जानकारी मिली है। हरियाणा सरकार ने नई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया है। वे उसका स्वागत व समर्थन करते हैं।

जगदीश झींडा
जगदीश झींडा

विस्तार

हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की प्रधानी को लेकर चल रही खींचतान पर सदस्यों की नई सूची जारी करके रोक लगा दी है। सरकार ने कमेटी के 41 में से 38 सदस्यों की नई सूची जारी की है। इन्हें चुनाव करवाने से लेकर गुरुद्वारों के अधीन परिसंपत्तियों की देखरेख व अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।



इस सूची में पुरानी कमेटी में से केवल आठ सदस्यों को लिया गया है। शेष 30 की छुट्टी कर दी गई है। पुरानी कमेटी कांग्रेस सरकार के समय में बनी थी। इसके बाद भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी दस सदस्यों की नई सूची जारी की गई थी। उसमें से भी किसी को नई सूची में जगह नहीं मिली है। नई सूची में पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा, निवर्तमान प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल व पूर्व वरिष्ठ उप-प्रधान दीदार सिंह नलवी को फिर से जगह मिली है।

 
इनको मिली नई सूची में जगह
एक दिसंबर की जारी अधिसूचना में अंबाला से भूपेंद्र सिंह, तलविंद्र सिंह, सुदर्श सहगल, विन्नर सिंह, भिवानी से सुदर्शन सिंह, फरीदबाद से सरदारनी राणा भट्टी, बलदेव सिंह खालसा, हिसार से सुखसागर सिंह, जींद से परमिंद्र कौर, कैथल से अंग्रेज सिंह गौराया, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, चक्कू से साहब सिंह, करनाल से भूपींद्र सिंह, गुलाब सिंह, गुरविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा, कुरुक्षेत्र से पूर्व वाइस उप-प्रधान दीदार सिंह नलवी, जसवंत सिंह, रविंद्र कौर, महेंद्रगढ़ से तजिंद्र सिंह, नूंह से जीएस मलिक, पंचकूला से रमनीत सिंह मान, सुजिंद्र सिंह, पानीपत से मलकीत सिंह व मोहनजीत सिंह, रोहतक से हरभजन सिंह, सिरसा से बलजीत सिंह दादूवाल, गुरमीत सिंह, जगशीर सिंह, मालक सिंह, परमजीत सिंह, प्रकाश सिंह, यमुनानगर से बाबा कर्मजीत, गुरबख्श सिंह, हरबंस सिंह, हरप्रीत सिंह व सुखविंद्र सिंह को हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में शामिल किया है। एक्ट में 41 सदस्यीय एडहॉक कमेटी बनाने का प्रावधान है। अभी तीन सदस्यों की जगह खाली है।

इन्हें फिर से मिली जगह 
एचएसजीएमसी सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार सरदारनी राणा भट्टी, करनाल से भूपिंद्र सिंह, जगदीश सिंह झींडा, कुरुक्षेत्र से दीदार सिंह नलवी, पानीपत से मोहनजीत सिंह, रोहतक से हरभजन सिंह राठौड़, बाबा बलजीत सिंह दादूवाल व सिरसा से बाबा गुरमीत सिंह को नई कमेटी में फिर से जगह मिली है।

सूची में 30 पुराने सदस्यों को हटाए जाने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए 2014 में बनी कमेटी के वरिष्ठ उप-प्रधान दीदार सिंह नलवी ने कहा कि नई सूची बनाए जाने की जानकारी मिली है। हरियाणा सरकार ने नई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया है। वे उसका स्वागत व समर्थन करते हैं। कामना करते हैं कि हरियाणा कमेटी को सभी का भला करने की क्षमता दे। उन्होंने कहा कि जब तक वे नए सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ले लेते, तब तक वे कोई बात कहने में समर्थन नहीं हैं।

कैथल से नए सदस्य बनाए गए अंग्रेज सिंह गोराया ने कहा कि सरकारी स्तर पर तो किसी ने अभी नहीं बताया है, लेकिन प्रधान बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने उन्हें फोन करके जानकारी दी है कि कैथल से एचएसजीएमसी के सदस्य बनाए गए हैं। कैथल से कुल चार सदस्य नई कमेटी में शामिल किए हैं।
विज्ञापन

प्रधान बाबा बलजीत सिंह दादूवाल की माता का निधन होने के चलते उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। उन्होंने इतना कहा कि वे सात दिसंबर के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;