संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। पेटीएम से राशि भेजने का झांसा देकर ठग ने 5.43 लाख रुपये का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
शहर के अर्बन एस्टेट निवासी संजीव ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को जानकार बताते हुए उससे बातचीत शुरू कर दी। बातों में उसे कुछ धनराशि पेटीएम से भेजने की बात कही और दो दिन बाद उस राशि को लौटाने के लिए कहा। इस दौरान फोन करने वाले ने जानकारी लेकर 20 रुपये भी उसके खाते में डाले। कुछ समय के बाद उसके खाते से 5.43 लाख रुपये गायब हो गए। जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि पेटीएम के माध्यम से खाते से राशि निकालने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।