International wrestler Sangeeta Phogat sat down to reach for marriage with 20 Baratis, Bajrang Punia
- फोटो : CharkhiDadri
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फौगाट की तीसरे नंबर की बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फौगाट शनिवार से पांच दिनी बान बैठ गई हैं। वह 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ आठ फेरे लेंगी। शादी समारोह सादगीपूर्ण माहौल में बलाली गांव में ही संपन्न होगा। समारोह में कोई नामी हस्ती भी नहीं पहुंचेगी और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी ही में शादी संपन्न होगी। बजरंग 20 बरातियों के साथ संगीता फौगाट का ब्याहने पहुंचेंगे।
संगीता के भाई राहुल फौगाट ने बताया कि शनिवार को बलाली स्थित घर पर ही बान की रस्म अदा की गई। समारोह में शामिल होने संगीता की बड़ी बहन एवं दंगल गर्ल गीता फौगाट भी पहुंचीं। उनके अलावा केवल परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे। राहुल ने बताया कि 23 नवंबर को महिला संगीत और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शादी बिल्कुल सादगी से संपन्न होगी और परिवार स्तर के समारोह की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बड़ा कि शादी के लिए किसी भी सेलिब्रेटी या दिग्गजों को निमंत्रण नहीं भेजा गया है।
संगीता के पिता महाबीर फौगाट का कहना है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से सगाई पहले ही कर दी गई थी। दोनों परिवारों ने मिलकर सादगीपूर्ण तरीके से शादी समारोह करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बरात में केवल 20 आदमी ही आएंगे। कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का भी पूरा ख्याल समारोह में रखा जाएगा।
दोनों ने छोड़ी है अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में छाप
संगीता और बजरंग दोनों ही पेशेवर पहलवान हैं। बजरंग पूनिया अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक के प्रबल दावेदारों में माने जाते हैं। वहीं, संगीता फौगाट कॉमनवलेथ चैंपियनशिप में सिल्वर और एशियन चैंपियनशिप की ब्रांज मेडल विजेता हैं।
महाबीर बोले: गीता और बबीता की तरह संगीता भी लेगी आठ फेरे
महाबीर फौगाट ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी गीता और बबीता फौगाट ने अपनी शादी में आठ फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ के तहत था। उनकी तीसरी बेटी संगीता भी इस परंपरा को बरकरार रखेगी और बजरंग के साथ आठ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगी।
International wrestler Sangeeta Phogat sat down to reach for marriage with 20 Baratis, Bajrang Punia- फोटो : CharkhiDadri
द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फौगाट की तीसरे नंबर की बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फौगाट शनिवार से पांच दिनी बान बैठ गई हैं। वह 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ आठ फेरे लेंगी। शादी समारोह सादगीपूर्ण माहौल में बलाली गांव में ही संपन्न होगा। समारोह में कोई नामी हस्ती भी नहीं पहुंचेगी और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी ही में शादी संपन्न होगी। बजरंग 20 बरातियों के साथ संगीता फौगाट का ब्याहने पहुंचेंगे।
संगीता के भाई राहुल फौगाट ने बताया कि शनिवार को बलाली स्थित घर पर ही बान की रस्म अदा की गई। समारोह में शामिल होने संगीता की बड़ी बहन एवं दंगल गर्ल गीता फौगाट भी पहुंचीं। उनके अलावा केवल परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे। राहुल ने बताया कि 23 नवंबर को महिला संगीत और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शादी बिल्कुल सादगी से संपन्न होगी और परिवार स्तर के समारोह की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बड़ा कि शादी के लिए किसी भी सेलिब्रेटी या दिग्गजों को निमंत्रण नहीं भेजा गया है।
संगीता के पिता महाबीर फौगाट का कहना है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से सगाई पहले ही कर दी गई थी। दोनों परिवारों ने मिलकर सादगीपूर्ण तरीके से शादी समारोह करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बरात में केवल 20 आदमी ही आएंगे। कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का भी पूरा ख्याल समारोह में रखा जाएगा।
दोनों ने छोड़ी है अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में छाप
संगीता और बजरंग दोनों ही पेशेवर पहलवान हैं। बजरंग पूनिया अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक के प्रबल दावेदारों में माने जाते हैं। वहीं, संगीता फौगाट कॉमनवलेथ चैंपियनशिप में सिल्वर और एशियन चैंपियनशिप की ब्रांज मेडल विजेता हैं।
महाबीर बोले: गीता और बबीता की तरह संगीता भी लेगी आठ फेरे
महाबीर फौगाट ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी गीता और बबीता फौगाट ने अपनी शादी में आठ फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ के तहत था। उनकी तीसरी बेटी संगीता भी इस परंपरा को बरकरार रखेगी और बजरंग के साथ आठ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगी।
International wrestler Sangeeta Phogat sat down to reach for marriage with 20 Baratis, Bajrang Punia- फोटो : CharkhiDadri