बस्ती जिले के हर्रैया कस्बे के बभनान चौराहे पर टिकिया फुल्की बेचकर गुजर बसर कर रहे युवक का उसके मोतीनगर वार्ड स्थित घर से कुछ दूर सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। उसके सिर व शरीर पर चोट व सड़क पर घिसटने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या छह मोती नगर में डाक बंगले के पास आशीष गुप्ता (35) पत्नी मीना व तीन बच्चों के साथ मकान बनाकर रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक वह मूल रूप से बभनान कस्बे का निवासी था और पांच वर्ष पूर्व आकर यहीं बस गया था। पत्नी मीना के मुताबिक सोमवार रात करीब 10 बजे वह घर से खाना खाने के लिए पैसे लेकर बाजार की तरफ गया। थोड़ी देर बाद वह नशे की हालत में घर लौटा। बाहर ठेले पर बैठ कर अपशब्द बोल रहा था।
पत्नी का कहना है कि वह बच्चों अंश (07) आयुष (05) व तीन वर्षीय बेटी अनीता को खाना खिलाकर सुलाने में व्यस्त हो गई। कुछ देर बाद जब वह आशीष को बुलाने आई तो वह सड़क पर नीचे पड़ा था। मीना ने उसे उठने के लिए कहा तो वह बड़बड़ाने लगा। आए दिन वह इसी हालत में घर पहुंचता था। यही सोचकर वह बेटी को लेकर कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद जब वह फिर पति के पास गई तो उसकी हालत देख परेशान हो गई।
आशीष घर से कुछ दूरी पर जख्मी हालत में पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा था। शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले गई। सुबह मौत की सूचना पर थाने पहुंचे उसके बहन व अन्य रिश्तेदारों ने मौत को संदिग्ध बताया। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी है। उप निरीक्षक कन्हैया पांडेय ने बताया कि पत्नी मीना की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध दुर्घटना का केस दर्ज हुआ है।
विस्तार
बस्ती जिले के हर्रैया कस्बे के बभनान चौराहे पर टिकिया फुल्की बेचकर गुजर बसर कर रहे युवक का उसके मोतीनगर वार्ड स्थित घर से कुछ दूर सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। उसके सिर व शरीर पर चोट व सड़क पर घिसटने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या छह मोती नगर में डाक बंगले के पास आशीष गुप्ता (35) पत्नी मीना व तीन बच्चों के साथ मकान बनाकर रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक वह मूल रूप से बभनान कस्बे का निवासी था और पांच वर्ष पूर्व आकर यहीं बस गया था। पत्नी मीना के मुताबिक सोमवार रात करीब 10 बजे वह घर से खाना खाने के लिए पैसे लेकर बाजार की तरफ गया। थोड़ी देर बाद वह नशे की हालत में घर लौटा। बाहर ठेले पर बैठ कर अपशब्द बोल रहा था।
पत्नी का कहना है कि वह बच्चों अंश (07) आयुष (05) व तीन वर्षीय बेटी अनीता को खाना खिलाकर सुलाने में व्यस्त हो गई। कुछ देर बाद जब वह आशीष को बुलाने आई तो वह सड़क पर नीचे पड़ा था। मीना ने उसे उठने के लिए कहा तो वह बड़बड़ाने लगा। आए दिन वह इसी हालत में घर पहुंचता था। यही सोचकर वह बेटी को लेकर कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद जब वह फिर पति के पास गई तो उसकी हालत देख परेशान हो गई।
आशीष घर से कुछ दूरी पर जख्मी हालत में पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा था। शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले गई। सुबह मौत की सूचना पर थाने पहुंचे उसके बहन व अन्य रिश्तेदारों ने मौत को संदिग्ध बताया। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी है। उप निरीक्षक कन्हैया पांडेय ने बताया कि पत्नी मीना की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध दुर्घटना का केस दर्ज हुआ है।