दो किशोरों को नेपाल पुलिस को सौंपा
सोनौली(महराजगंज)। नेपाल सीमा से पगडंडी से होकर भारत में प्रवेश करते समय दो किशोरों को एसएसबी और एक सामाजिक संस्था के लोगों ने मंगलवार को नेपाल की बेलहिया पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह हरियाणा एक मुर्गी फार्म में काम करने के लिए जा रहे थे। बाल अधिकार प्रभारी सोनौली अखिलेश यादव ने बताया कि दो किशोर नेपाल से भारत की तरफ आ रहे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों नेपाल के रहने वाले हैं। उनको नेपाल की पुलिस बेलहिया के सुपुर्द कर दिया गया।