पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उत्तर प्रदेश रविवार को लगने वाला साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। यह आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को लॉकडाउन खत्म किया गया था। हालांकि अब फिर से बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप हो जाएगी। इस दौरान कोरोना प्रॉटोकॉल के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बता दें कि गोरखपुर में होटल और रेस्त्रां में मंगलवार से रौनक बढ़ गई है। यहां डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने सोमवार देर रात ओदश दिया था कि अब कुछ जरूरी शर्तों का पालन कर होटल और रेस्त्रां अपने यहां ग्राहकों को बैठाकर खिला सकेंगे। इसी तरह ऑटो चालक भी कुछ नियमों का पालन करते हुए सवारियों को बैठा सकेंगे।
कोरोना संकट की वजह से 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने के बाद समय-समय पर ज्यादातर व्यवसाय शुरू हो गए, लेकिन होटल-रेस्त्रां में रौनक नहीं आ सकी थी। अनलॉक तीन में रेस्त्रां वालों को पैक किया हुआ खाना बेचने की अनुमति तो मिली, मगर बैठाकर खिलाने पर प्रतिबंध लगा रहा। इससे कारोबारियों को बड़ा नुकसान हुआ है।
उत्तर प्रदेश रविवार को लगने वाला साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। यह आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को लॉकडाउन खत्म किया गया था। हालांकि अब फिर से बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप हो जाएगी। इस दौरान कोरोना प्रॉटोकॉल के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बता दें कि गोरखपुर में होटल और रेस्त्रां में मंगलवार से रौनक बढ़ गई है। यहां डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने सोमवार देर रात ओदश दिया था कि अब कुछ जरूरी शर्तों का पालन कर होटल और रेस्त्रां अपने यहां ग्राहकों को बैठाकर खिला सकेंगे। इसी तरह ऑटो चालक भी कुछ नियमों का पालन करते हुए सवारियों को बैठा सकेंगे।
कोरोना संकट की वजह से 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने के बाद समय-समय पर ज्यादातर व्यवसाय शुरू हो गए, लेकिन होटल-रेस्त्रां में रौनक नहीं आ सकी थी। अनलॉक तीन में रेस्त्रां वालों को पैक किया हुआ खाना बेचने की अनुमति तो मिली, मगर बैठाकर खिलाने पर प्रतिबंध लगा रहा। इससे कारोबारियों को बड़ा नुकसान हुआ है।