खुशखबरी : छह दिन से कोरोना का एक भी नया केस नहीं
- लेकिन ढिलाई न करें, बरतते रहें सतर्कता
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। जिले के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। जनपद में पिछले छह दिनों में कोरोना से कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। यदि जनपद वासी ऐसे ही सतर्कता बरतते रहे तो जल्दी ही जनजीवन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक लगातार 15 दिन तक एक भी नया केस न मिलने पर जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया जा सकता है।
मंगलवार को 731 नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें एक भी शख्स संक्रमित नहीं मिला। जिले में अब तक कोरोना के 5811 केस मिल चुके हैं। इसमें से 91 की मौत हो चुकी है। वहीं 5720 लोग स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं। मंगलवार को दो लोग स्वस्थ हुए। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले छह दिनों से जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। कुछ दिन यही स्थिति रही तो इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जांच प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने लोगाें से अपील की है कि लोग कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते रहें। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। शारीरिक दूरी बनाकर रखें।