Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Basti
›
house collapsed after heavy rain two people died and eight injured in basti
{"_id":"6145716fc23b1b6ef66bf90e","slug":"house-collapsed-after-heavy-rain-two-people-died-and-eight-injured-in-basti","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बारिश का कहर: बस्ती में मकान गिरने से मलबे में दबकर दो की मौत, आठ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारिश का कहर: बस्ती में मकान गिरने से मलबे में दबकर दो की मौत, आठ घायल
अमर उजाला नेटवर्क, बस्ती।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 18 Sep 2021 05:33 PM IST
सार
हादसे के दौरान घर में 10 लोग मौजूद थे। अचानक मकान गिरने से हादसा हो गया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त मकान।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां परशुरामपुर थानाक्षेत्र के बेदीपुर चौराहे के पास बने पक्के मकान का हिस्सा अतिवृष्टि के दौरान शुक्रवार रात अचानक भरभरा कर ढह गया। हादसे के वक्त परिवार के 10 सदस्य अंदर सो रहे थे। सूचना पाकर डायल 112 के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह की टीम के साथ हर्रैया व पैकोलिया थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।
जेसीबी की मदद से मलबा हटवाकर अंदर फंसे परिवारीजनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। जिनमें दो सगी बहनों की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को जिला अस्पताल अयोध्या व जिला महिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया। चार बकरियां भी मलबे में दबकर मर गईं। जबकि गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया।
नायब तहसीलदार निखिलेश चौधरी के साथ राजस्व टीम घटनास्थल पर पहुंची और क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की। सीओ हर्रैया शेषमणि पांडेय ने बताया कि परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कुछ दिनों से हो रही बरसात के चलते पिलर पर बने घर के नीचे पानी भरा हुआ था। इसके चलते ही मकान छह गया।
बेदीपुर चौराहे पर स्थिति मोहम्मद अली (62) पुत्र मजनू ने पक्का मकान बेसमेंट पर बना रखा है। कई वर्ष से परिवार इसी मकान में रहता है। मकान के अगले हिस्से में किराने की एक दुकान भी थी। मोहम्मद अली के परिवार में पत्नी जैसरून्निशा (60) के साथ बेटा अजमल (32), अकरम (28), बेटियां सना फातिमा (18), तरन्नुम फातिमा (22) के साथ अजमल की पत्नी सबीना बानो (30), बेटा एहसान (9), जुनैद (6) और अकरम की पत्नी जुनैरा बानो (26) साथ रहते थे।
पिलर पर होने के कारण घर के नीचे इधर कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण पानी भरा हुआ था। घर में शुक्रवार की रात सभी परिवारीजन सो रहे थे। देर रात अचानक भरभरा कर मकान एक साथ ढह गया। तेज आवाज सुन ग्रामीण जुटे और थोड़ी ही ग्राम प्रधान गुलाम दस्तगीर भी पहुंचे और मकान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे।
सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जेसीबी मंगाकर मलबे को हटवाकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू किया। शनिवार की भोर में सना और उसकी बड़ी बहन तरन्नुम ने दम तोड़ दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां परशुरामपुर थानाक्षेत्र के बेदीपुर चौराहे के पास बने पक्के मकान का हिस्सा अतिवृष्टि के दौरान शुक्रवार रात अचानक भरभरा कर ढह गया। हादसे के वक्त परिवार के 10 सदस्य अंदर सो रहे थे। सूचना पाकर डायल 112 के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह की टीम के साथ हर्रैया व पैकोलिया थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
जेसीबी की मदद से मलबा हटवाकर अंदर फंसे परिवारीजनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। जिनमें दो सगी बहनों की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को जिला अस्पताल अयोध्या व जिला महिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया। चार बकरियां भी मलबे में दबकर मर गईं। जबकि गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया।
नायब तहसीलदार निखिलेश चौधरी के साथ राजस्व टीम घटनास्थल पर पहुंची और क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की। सीओ हर्रैया शेषमणि पांडेय ने बताया कि परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कुछ दिनों से हो रही बरसात के चलते पिलर पर बने घर के नीचे पानी भरा हुआ था। इसके चलते ही मकान छह गया।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
बेदीपुर चौराहे पर स्थिति मोहम्मद अली (62) पुत्र मजनू ने पक्का मकान बेसमेंट पर बना रखा है। कई वर्ष से परिवार इसी मकान में रहता है। मकान के अगले हिस्से में किराने की एक दुकान भी थी। मोहम्मद अली के परिवार में पत्नी जैसरून्निशा (60) के साथ बेटा अजमल (32), अकरम (28), बेटियां सना फातिमा (18), तरन्नुम फातिमा (22) के साथ अजमल की पत्नी सबीना बानो (30), बेटा एहसान (9), जुनैद (6) और अकरम की पत्नी जुनैरा बानो (26) साथ रहते थे।
पिलर पर होने के कारण घर के नीचे इधर कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण पानी भरा हुआ था। घर में शुक्रवार की रात सभी परिवारीजन सो रहे थे। देर रात अचानक भरभरा कर मकान एक साथ ढह गया। तेज आवाज सुन ग्रामीण जुटे और थोड़ी ही ग्राम प्रधान गुलाम दस्तगीर भी पहुंचे और मकान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे।
सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जेसीबी मंगाकर मलबे को हटवाकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू किया। शनिवार की भोर में सना और उसकी बड़ी बहन तरन्नुम ने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।