लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   CM Yogi on three day tour in Gorakhpur meeting with officials regarding development plans

Gorakhpur: सीएम योगी बोले- जिले में बने बड़ा कन्वेंशन सेंटर, जहां हो सकें अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर Published by: आकाश दुबे Updated Sat, 03 Dec 2022 11:44 PM IST
सार

बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश को लेकर भी चर्चा की। जीडीए की ओर से नए गोरखपुर के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाए, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार भी हो सकें

गोरखपुर में तीन दिवसीय दौरे पर सीएम योगी
गोरखपुर में तीन दिवसीय दौरे पर सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा प्रशासन को लैंड बैंक बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही धुरियापार के अधिसूचित गांवों में जमीन का जल्द अधिग्रहण करने को कहा। मुख्यमंत्री योगी, गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्रेडिट डिपोजिट (सीडी) रेशियो को बढ़ाने पर जोर दिया जाए। गोरखपुर का सीडी रेशियो 49 फीसदी है जबकि प्रदेश का औसत 52 फीसदी। मुख्यमंत्री ने यह प्रतिशत बढ़ाने के लिए कमिश्नर, डीएम एवं सीईओ गीडा को इस संबंध में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया।



बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश को लेकर भी चर्चा की। जीडीए की ओर से नए गोरखपुर के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाए, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार भी हो सकें। उन्हें बताया गया कि इसके लिए 25 से 30 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े कन्वेंशन सेंटर की यहां जरूरत है। कुछ योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। बैठक में कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, सीईओ गीडा पवन अग्रवाल, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;