लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   BDO online will be pledged to Villege head in gorakhpur

गांव की सरकार: कल बीडीओ ऑनलाइन दिलाएंगे प्रधानों को शपथ, 435 पंचायतों का नहीं हो सकेगा गठन

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 24 May 2021 07:32 PM IST
सार

27 गई को ग्राम सभा की पहली बैठक, जहां बीडीओ नहीं वहां तहसीलदार या नायब तहसीलदार दिलाएंगे शपथ, सभी पंचायतों में पहुंचाया जाएगा लैपटॉप।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने नवनिर्वाचित प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ की तैयारी कर ली है। 25 को जिले की 1294 ग्राम पंचायतों में से 859 में ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए संबंधित पंचायतों तक लैपटॉप पहुंचाया जाएगा। बीडीओ शपथ ग्रहण कराएंगे। जहां बीडीओ की जगह खाली होगी वहां तहसीलदार या नायब तहसीलदार यह प्रक्रिया पूरी कराएंगे।



शपथ ग्रहण के साथ ही प्रधान अपना डोंगल भी बनाएंगे और विभाग उसे एक्टिव कर देगा। डोंगल एक्टिव होने के साथ ही पंचायत से प्रशासक का दायित्व समाप्त हो जाएगा और वित्तीय अधिकार प्रधान के पास आ जाएगा। 27 मई को ग्राम सभा की पहली बैठक होगी।


शपथ कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आनलाइन दिलाई जाएगी। सभी ब्लाकों में शपथ दिलाने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिन ब्लाकों में बीडीओ हैं, वहां बीडीओ ही शपथ दिलाएंगे। जिस ब्लाक में स्थायी बीडीओ की तैनाती नहीं है, वहां तहसीलदार या नायब तहसीलदार को शपथ दिलाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस सूची को डीएम की भी सहमति मिल गई है।

एक बार में 100 लोगों को शपथ दिलाने की तैयारी है। यदि लैपटाप कनेक्ट नहीं हुआ तो मोबाइल पर भी लिंक दिया जाएगा। यदि कोई प्रधान या सदस्य शपथ लेने वाले स्थान तक नहीं आ पाएगा तो घर से ही मोबाइल के जरिए शपथ ले सकता है। शपथ लेने के बाद प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे।

 

435 पंचायतों का नहीं हो सकेगा गठन

435 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह नहीं आयोजित होगा। इन पंचायतों का गठन बाद में किया जाएगा। इसमें से 429 में दो तिहाई सदस्यों का कोरम पूरा न हो पाने के कारण जबकि छह ग्राम पंचायतों में निर्वाचित प्रधानों के निधन के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा। इन पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव होने के बाद ही इनका गठन हो सकेगा।  

डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 859 ग्राम पंचायतों में 25 मई को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी। बाकी के 435 गांवों में उपचुनाव के बाद ही पंचायतों का गठन हो सकेगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;