Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss 16 Krushna Abhishek enters BB house to entertain contestants Shaleen Bhanot priyanka chahar choudhar
{"_id":"63e1dfebb4bf0b604e5088bb","slug":"bigg-boss-16-krushna-abhishek-enters-bb-house-to-entertain-contestants-shaleen-bhanot-priyanka-chahar-choudhar-2023-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: बिग बॉस में एंट्री लेते ही कृष्णा अभिषेक ने की शालीन की बेइज्जती! मुंह छुपाने को मजबूर हुए एक्टर","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: बिग बॉस में एंट्री लेते ही कृष्णा अभिषेक ने की शालीन की बेइज्जती! मुंह छुपाने को मजबूर हुए एक्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Tue, 07 Feb 2023 10:53 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बिग बॉस को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं। वहीं, अब कंटेस्टेंट को हंसी का डोज देने के लिए कृष्णा अभिषेक घर में दाखिल होंगे और सभी मस्ती के मूड में नजर आएंगे।
‘बिग बॉस 16’ को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं और अब जल्द ही इस सीजन का विनर भी मिल जाएगा। निमृत कौर अहलूवालिया के घर से बेघर होने के बाद मंडली से सिर्फ शिव ठाकरे और एससी स्टैन फिनाले में पहुंचे, तो नॉन मंडली से अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट ने आखिरी हफ्ते में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, फाइनलिस्ट को हंसी का डोज देने के लिए कृष्णा अभिषेक घर में दाखिल होंगे और सभी मस्ती के मूड में नजर आएंगे।
बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कृष्णा के साथ सभी घरवाले मस्ती-मजाक कर रहे हैं। पहले कृष्णा शालीन भनोट की शो में की गई ओवर एक्टिंग का मजाक बनाते हैं और कहते हैं, 'क्या एक्टिंग करता है यार।' इसे सुनते ही सभी घरवाले हूटिंग करने लगते हैं, इतने ही कृष्णा कहते हैं, 'सॉरी सॉरी ओवर लगाना भूल गया। चार महीने से इसी में लगा है।' ये सब सुनकर शालीन सोफे के पीछे जाकर अपना मुंह छुपाने लगते हैं। इसके बाद वह शिव से कहते हैं, 'मंडली का नेता...अरे ग्रुप ही नहीं तो मुखिया किस बाता का। इसका तो मुखिया इज कट गया।'
Toni Kakkar: 'मम्मी से पूछना पड़ेगा', शादी के प्रपोजल पर जैस्मीन ने दिया ऐसा जवाब कि देखते रह गए टोनी कक्कड़..
वहीं, शालीन एसमी स्टैन के साथ उनके एब्स को लेकर हंसी मजाक करते हैं। इस पर स्टैन कहते हैं, 'चार हैं, मुझे दिखते हैं।' इसके बाद कृष्णा पेन से स्टैन के पेट पर नकली एब्स बनाकर कहते हैं, 'जैसे स्टैन के एब्स नजर नहीं आए, वैसे ही शालीन की सच्चाई भी नजर नहीं आई।' ये सुनकर सभी घरवाले हंसने लगते हैं। इसके अलावा वह प्रियंका को लेकर कहते हैं कि गांव में लोग एक-दूसरे के गद्दे में घुसते हैं, ये पहली हैं, जो एक-दूसरे के मुद्दों में घुसी हैं।
इसके बाद कृष्णा ने अर्चना गौतम से बात की और कहा, 'वैसे एक बात है अर्चना क्या सॉरी कार्ड खेला। मैंने ऐसा कह दिया, मैंने ऐसा पूछा, आई एम सॉरी। सबकी तरफ से, कश्मीरा की तरफ से सॉरी। आपको गोविंदा की तरफ से सॉरी।' यह सब बोलते हुए कृष्णा अर्चना के पैर छूने लगते हैं तो वो हाथ जोड़ने लगती हैं। ऐसे में आज का एपिसोड बहुत ही मजेदार होने जा रहा है।
Jailer: 'जेलर' के शूटिंग सेट से वायरल हुआ जैकी श्रॉफ का वीडियो, बदन पर शॉल लपेटे धांसू लुक में दिखे अभिनेता
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।