{"_id":"60f3e2f48ebc3e5eb466010a","slug":"cannes-film-festival-2021-titane-wins-best-film-award-here-are-the-list-of-winners","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कांस फिल्म फेस्टिवल 2021: 'टाइटेन' ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, ये है विजेताओं की लिस्ट","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
कांस फिल्म फेस्टिवल 2021: 'टाइटेन' ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, ये है विजेताओं की लिस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Sun, 18 Jul 2021 01:44 PM IST
कांस फिल्म फेस्टिवल में टाइटेन को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
नॉर्वे की रेनेट रीन्सवे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला
महामारी की शुरुआत के बाद से होने वाला कांस इतने बड़े पैमाने पर आयोजित पहला फिल्म समारोह था
टाइटेन को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
74वां कांस फिल्म समारोह आधिकारिक रूप से शनिवार को समाप्त हो गया। इसके साथ ही पुरस्कारों की घोषणा की गई। कांस फिल्म फेस्टिवेल में 'टाइटेन' फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया। अतरंग दृष्यों और खून खराबे वाली इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। इसके साथ ही फिल्म की निर्देशक जूलिया डुकोर्नो पाल्म डी ओर (कांस फिल्म फेस्टिवल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार) जीतने वाली अब तक दूसरी महिला निर्देशक हैं। साथ ही अकेले इस सम्मान को पाने वाली वो पहली महिला हैं। बता दें कि अमेरिका के कालबे लैंड्री जोन्स को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। साथ ही नॉर्वे की रेनेट रीन्सवे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।
Spike Lee says 'Titane' wins Palme d'Or at Cannes, US actor Caleb Landry Jones wins best actor, reports AFP news agency #CannesFilmFestival
गौरतलब है कि साल 2020 में कांस फिल्म फेस्टिवल कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था। ऐसे में पाल्मे डी ओर लेने वाली आखिरी फिल्म पैरासाइट(2019) थी। इस फिल्म का निर्देशन बोंग जून हो ने किया है। ये फिल्म ऑस्कर तक गई थी और साथ ही उसी साल इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला था। इस साल जूरी के पास फिल्में चुनने के कई विकल्प थे जिसमें लेओस कैरैक्स, वेस एंडरसन, जूलिया डूकार्नो, पॉल वेरहोवेन, असगर फहादी, सीन बेकर की नई फिल्में थीं जो इस प्रतियोगिता में शामिल थीं। परंपरा के अनुसार इस फेस्टिवल के बड़े विजेता रविवार को फ्रांस में रहने वालों के लिए एक बार फिर स्क्रीनिंग करेंगे।
निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया। फिल्म समारोह में विभिन्न वर्गों में 28 वृत्तचित्र दिखाए गए थे जिसमें से कपाड़िया के वृत्तचित्र ने प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट’ के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया था।
यहां देखे विजेताओं की लिस्ट
टाइटेन- पाल्मे डी ओर
ए हीरो और कम्पार्टमेंट नंबर 6 - ग्रैंड प्रिक्स
अहेड्स नी और मेमोरिया- जूरी प्राइज
रेनेट रेंसिवा( द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड) के लिए- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।