Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Boney Kapoor Seen Posing With Janhvi Kapoor Rumored Boyfriend Shikhar Pahariya at NMACC
{"_id":"6427ee13518a954e7a0b79b5","slug":"boney-kapoor-seen-posing-with-janhvi-kapoor-rumored-boyfriend-shikhar-pahariya-at-nmacc-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janhvi Kapoor: जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड संग नजर आए बोनी कपूर, यूजर्स बोले- कितने कूल हैं इनके पापा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Janhvi Kapoor: जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड संग नजर आए बोनी कपूर, यूजर्स बोले- कितने कूल हैं इनके पापा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 01 Apr 2023 02:21 PM IST
हाल ही में NMACC के लॉन्च इवेंट में बोनी कपूर बेटी जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर के साथ नजर आए। दोनों की मुलाकात ने जान्हवी और शिखर के बीच अफेयर की खबरों को एक बार फिर हवा दे दी है।
अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। उनका नाम शिखर पहाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के अफेयर को एक बार और हवा मिल गई है। हाल ही में जान्हवी के पिता बोनी कपूर को शिखर पहाड़िया के साथ मुलाकात करते देखा गया। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उदघाटन समारोह में दोनों काफी आत्मीयता के साथ मिलते नजर आए और साथ में तस्वीरें क्लिक कराईं।
खींचा दर्शकों का ध्यान
हाल ही में NMACC के लॉन्च इवेंट में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और सलमान खान समेत तमाम बड़े सेलेब्स ने शिरकत की। सभी ने खूब तस्वीरें क्लिक कराईं। इस बीच बोनी कपूर और शिखर पहाड़िया ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। साथ में दोनों काफी कंफर्टेबल नजर आए और बिना किसी फिक्र के साथ में पोज भी दिए।
दिखी काफी अच्छी बॉन्डिंग
बोनी कपूर और शिखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों साथ में तस्वीरें क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। इसके बाद शिखर, बोनी को सोलो फोटोज के लिए छोड़ कर जाते हैं। बोनी भी शिखर के साथ काफी घुले-मिले नजर आ रहे हैं। बोनी का यही अंदाज देख अब शिखर को बोनी का होने वाला दामाद कहा जा रहा है।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कितने कूल पापा होते हैं इनके, बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ फोटोज क्लिक करा रहे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड! दामाद जी के साथ।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फ्यूचर फादर इन लॉ।' बता दें कि जान्हवी के जन्मदिन के मौके पर सभी साथ में वेकेशन पर गए थे। इनमें जान्हवी, खुशी, शिखर और बोनी कपूर शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।