Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
the kapil sharma show Shakti kapoor reveals he wanted to quit bollywood after three slaps in film mawali
{"_id":"638db70ba1c2821b88176427","slug":"the-kapil-sharma-show-shakti-kapoor-reveals-he-wanted-to-quit-bollywood-after-three-slaps-in-film-mawali","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shakti Kapoor: जब शक्ति कपूर को जोर से पड़े तीन थप्पड़, इंडस्ट्री छोड़ने का बना लिया था मन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shakti Kapoor: जब शक्ति कपूर को जोर से पड़े तीन थप्पड़, इंडस्ट्री छोड़ने का बना लिया था मन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 05 Dec 2022 02:48 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में शक्ति कपूर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि जब उन्हें जोर का थप्पड़ पड़ा था, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया था।
शक्ति कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। उन्होंने कॉमेडी और विलेन दोनों किरदारों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। विलेन के रोल में शक्ति कपूर को देखते ही दर्शक डरने लगते थे तो वहीं कॉमेडी करके उन्होंने फैंस को खूब गुदगुदाया भी है। वह जब भी पर्दे पर आए तो छा गए। अभिनेता अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया है कि एक समय ऐसा था जब वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे।
हाल ही में शक्ति कपूर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि जब कादर खान और अरुणा ईरानी ने उन्हें जोर का थप्पड़ मारा था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया था। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म सत्ते पे सत्ता कर रहे थे तो राज सिप्पी ने उनको कॉमेडी रोल के लिए कहा। शक्ति कपूर ने बताया, उस दौरान मैं सोचता था कि जब मेरे विलेन के रोल इतने पसंद किए जा रहे हैं तो मुझे ये लोग कॉमेडियन क्यों बनाना चाहते हैं?
इसके बाद शक्ति कपूर ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह मवाली फिल्म की शूटिंग के दौरान अपना सीन शूट कर रहे थे तो पहले कादर खान ने उनको जोर का चांटा मारा। इसके बार अरुणा ईरानी ने भी जोर से थप्पड़ मारा। उन्होंने बताया कि तीसरी बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। शक्ति कपूर ने कहा कि इन सबके बाद वह काफी परेशान हो गए थे और इंटस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे।
इसके बाद शक्ति कपूर कादर खान के पास गए और उनसे पैर पकड़कर कहने लगे कि मेरा वापस जाने का टिकट का दीजिए, मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं और मेरा करियर खत्म हो गया है। इसके बाद उनको डायरेक्टर वीरू देवगन ने सलाह दी कि थप्पड़ खा लो लेकिन छोड़ो नहीं। शक्ति कपूर ने आगे कहा कि जब मवाली रिलीज हुई तो फिल्म काफी हिट हुई और उनके किरदार को खूब पसंद किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।