लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   the kapil sharma show Shakti kapoor reveals he wanted to quit bollywood after three slaps in film mawali

Shakti Kapoor: जब शक्ति कपूर को जोर से पड़े तीन थप्पड़, इंडस्ट्री छोड़ने का बना लिया था मन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Mon, 05 Dec 2022 02:48 PM IST
सार

हाल ही में शक्ति कपूर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि जब उन्हें जोर का थप्पड़ पड़ा था, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया था।

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शक्ति कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। उन्होंने कॉमेडी और विलेन दोनों किरदारों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। विलेन के रोल में शक्ति कपूर को देखते ही दर्शक डरने लगते थे तो वहीं कॉमेडी करके उन्होंने फैंस को खूब गुदगुदाया भी है। वह जब भी पर्दे पर आए तो छा गए। अभिनेता अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया है कि एक समय ऐसा था जब वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे। 


हाल ही में शक्ति कपूर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि जब कादर खान और अरुणा ईरानी ने उन्हें जोर का थप्पड़ मारा था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया था। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म सत्ते पे सत्ता कर रहे थे तो राज सिप्पी ने उनको कॉमेडी रोल के लिए कहा। शक्ति कपूर ने बताया, उस दौरान मैं सोचता था कि जब मेरे विलेन के रोल इतने पसंद किए जा रहे हैं तो मुझे ये लोग कॉमेडियन क्यों बनाना चाहते हैं?


इसे भी पढ़ें- Meenakshi Seshadri: अपने ‘हीरो’ के साथ दिखीं मीनाक्षी शेषाद्रि, बड़े परदे पर वापसी को लेकर कही ये बात

इसके बाद शक्ति कपूर ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह मवाली फिल्म की शूटिंग के दौरान अपना सीन शूट कर रहे थे तो पहले कादर खान ने उनको जोर का चांटा मारा। इसके बार अरुणा ईरानी ने भी जोर से थप्पड़ मारा। उन्होंने बताया कि तीसरी बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। शक्ति कपूर ने कहा कि इन सबके बाद वह काफी परेशान हो गए थे और इंटस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे। 

इसे भी पढ़ें- Movie Release This Week:  धमाकेदार होगा दिसंबर का दूसरा हफ्ता, एक-दो नहीं इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं 32 फिल्में

इसके बाद शक्ति कपूर कादर खान के पास गए और उनसे पैर पकड़कर कहने लगे कि मेरा वापस जाने का टिकट का दीजिए, मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं और मेरा करियर खत्म हो गया है। इसके बाद उनको डायरेक्टर वीरू देवगन ने सलाह दी कि थप्पड़ खा लो लेकिन छोड़ो नहीं। शक्ति कपूर ने आगे कहा कि जब मवाली रिलीज हुई तो फिल्म काफी हिट हुई और उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। 
विज्ञापन

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;