{"_id":"63d4af2bdf3a504d5f044bc1","slug":"sonu-sood-shares-video-of-woman-singing-song-on-twitter-offers-to-sing-in-film-2023-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonu Sood: बेटी के लिए गाना गुनगुना रही थी मां, वीडियो देख सोनू सूद ने दे दिया इतना बड़ा ऑफर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sonu Sood: बेटी के लिए गाना गुनगुना रही थी मां, वीडियो देख सोनू सूद ने दे दिया इतना बड़ा ऑफर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Sat, 28 Jan 2023 12:12 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वीडियो में महिला बेहद सुरीली आवाज में गाना गा रही है। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग भी इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद ने भी इसी वीडियो को साझा करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है- नंबर भेजिए मां फिल्म के लिए गाना गाएगी।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे थे। उस दौरान उन्होंने कई लोगों को उनके घरों तक सही सलामत पहुंचाया था। वह अक्सर अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला गाना गाते हुए दिख रही है। उस महिला का गाना इतना वायरल हुआ कि अभिनेता सोनू सूद ने भी उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।
सोनू सूद ने दिया फिल्म में गाने का ऑफर
दरअसल, इस वीडियो में महिला बेहद सुरीली आवाज में गाना गा रही है, जिसके बाद यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग भी इसे जमकर शेयर करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में एक महिला चूल्हे पर रोटियां बनाते हुए नजर आई। उस महिला की बेटी उससे गाना गाने को कहती है, जिसके बाद शुरुआत में वह मना करती है। हालांकि, बेटी के कहने पर वह तेरे नैना सावन भादो गाना गाती है। महिला की आवाज किसी बड़े संगीतकार की तरह है। यह वीडियो ट्विटर पर साझा किया गया है। जिस पर कैप्शन में लिखा है- इससे सुरीली संभव है क्या, एक मां बेटी की इच्छा पर गा रही है। वहीं, अभिनेता सोनू सूद ने भी इसी वीडियो को साझा करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है- नंबर भेजिए मां फिल्म के लिए गाना गाएगी।
लोग कर रहे कमेंट्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक हजारों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो पर लगातार लोग कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग महिला की तारीफ में कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी सोनू सूद कई लोगों की मदद कर चुके हैं और उन्हें आगे बढ़ाते हुए नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें-Pathaan World Wide Collection: तीन दिन में कमाई 300 करोड़ पार, पूरी दुनिया ने किया 'पठान' को सलाम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।