लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Pathaan World Wide Collection: तीन दिन में कमाई 300 करोड़ पार, पूरी दुनिया ने किया 'पठान' को सलाम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 28 Jan 2023 10:27 AM IST
पठान
1 of 4
'पठान' रुकने वाला नहीं है! शाहरुख खान की चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है, जिसका साफ असर 'पठान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है। किंग खास, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने इस समय भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुंआधार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड कायम रही है। इस मतलब साफ है कि पूरे विश्व में फैले शाहरुख के फैंस ने फिल्म और अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए अपनी सकारात्मक समीक्षा दे दी है। जहां 'पठान' ने तीन दिन में भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 
पठान
2 of 4
विज्ञापन
दुनियाभर में 'पठान' का धमाल
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत की थी। भारत में फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबर्दस्त बज बना हुआ है। इसके साथ ही विदेश में भी 'पठान' तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, जिसकी बदौलत तीन दिनों में फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 313 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है।  इसके साथ ही पठान पहले वीकएंड पर 300 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म भी बन गई है।
Malavika Avinash: 'केजीएफ' पर शक जताने वाली यह एक्ट्रेस याद है? इसके ही हुक्म पर हुई थी 'रॉकी भाई' की तलाश
विज्ञापन
पठान
3 of 4
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम
जहां पूरे विश्व के बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने तीसरे दिन 300 करोड़ का आंकड़ा छुआ, वहीं भारतीय सिनेमाघरों में भी फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। भारत में 'पठान' के तीसरे की  दिन की कमाई के आंकड़ों के मुताबिक शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ने 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 
SRK Jawan: 'पठान' के बाद जल्द फिर धमाका करने को तैयार शाहरुख खान, 'जवान' के लिए कसी कमर
पठान, अवतार 2
4 of 4
विज्ञापन
सिद्धार्थ आनंद के आगे जेम्स कैमरून भी फुस 
आपको बता दें, अमेरिका की धरती पर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी देसी फिल्म से विदेशी ब्लॉकबस्टर 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘पठान’ ने भारत में तो झंडे गाड़े ही हैं, साथ में अमेरिका में कामयाबी का नया रिकॉर्ड दर्ज करते हुए ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।  दरअसल, जेम्स कैमरून की यह फिल्म पिछले काफी समय से अमेरिका के सिनेमाघरों में राज कर रही थी, लेकिन अब इसे 'पठान' ने रिप्लेस कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 25 जनवरी को नॉर्थ अमेरिका में पहले पायदान पर रही, जबकि अवतार 2 दूसरे स्थान पर रही। 
Pathaan: अमेरिका में भी 'पठान' का तूफान, 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' को पीछे छोड़ झटका पहला स्थान
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;