'जब-तक तेरे पांव चलेंगे, तब-तक इसकी सांस चलेगी...' फिल्म शोले का ये डायलॉग सिनेमा में 'सीक्वल' के कॉन्सेप्ट को समझने के लिए काफी है। मतलब स्पष्ट है कि जब-जब इंडस्ट्री में कुछ भी हिट होगा तो मेकर्स उसकी सफलता को दोबारा भुनाने के लिए उसके सीक्वल पर जरूर विचार करेंगे। भले ही वह फिल्में हों, टीवी सीरियल हों, रियलिटी शोज हों या फिर वेब सीरीज हों। पुराने उदाहरण देख लीजिए, सीक्वल हर उस फिल्मों के नजर आएंगे, जिन्हें फैंस ने उम्मीद से बढ़कर रिस्पॉन्स दिया। भले ही वह फिल्म धूम हो या कृष। धूम फिल्म युवाओं में इतनी हिट हो जाएगी, मेकर्स ने खुद सोचा नहीं था। लिहाजा, सीक्वल आया, धूम-2 तो वो भी हिट, तीसरा पार्ट आया, वो भी हिट। यानी जब तक सीक्वल हिट होते रहेंगे, मेकर्स इसके सीक्वल बनाते ही रहेंगे। कुछ ऐसी ही कहानी कृष, गोलमाल, रेस सीरीज की है। कुछ ऐसा ही रियालिटी शोज का हाल है, यही कारण है बिग बॉस का 13वां सीजन इस बार आएगा, वहीं, नच बलिए का नौंवा सीजन आएगा। टीवी शोज के साथ ही साथ वेब सीरीज भी इस ही सिलसिले में आगे चल रहे हैं। सेक्रेड गेम्स हो, मिर्जापुर हो या फिर हो द फाइनल कॉल, ऐसी तमाम वेब सीरीज हैं। जिनके या तो दूसरे सीजन आ चुके हैं या फिर आने की तैयारी जारी है। लेकिन सवाल उठता है कि कहां से हुई सीक्वल की शुरुआत, कैसे आया सीक्वल का ट्रेंड, सीक्वल में किन फिल्मों का नाम है शामिल और किन फिल्मों के सीक्वल बनने की तैयारी है जारी। ऐसे की कई सवालों के जवाब आपको इस पैकेज में मिलेंगे।
'विदेशी सिनेमा हमसे कई आगे है', 'अरे भाई साहब.. ये सीन तो हॉलीवुड से कॉपीड है', 'यार असली मजा तो हॉलीवुड फिल्मों में हैं', 'हॉलीवुड वाले क्या क्या करते हैं और हम आज भी प्यार में डूबे हैं'.... हो सकता है कई दफा ये लाइनें आपके भी जेहन में आई होंगी। या फिर आपने इस बात को अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार से कहा होगा। दरअसल हम विदेशी सिनेमा को ही फॉलो कर रहे हैं। वैसे इस बात को ऐसे भी कहा जा सकता है कि जो हम सोच रहे हैं वो काम हॉलीवुड पहले ही कर चुका है। 100 साल से भी अधिक पुराने फिल्मी इतिहास के बाद भी हम कुछ बहुत नया या फिर बहुत बेहतर नहीं कर पा रहे हैं। फिक्शन, रोमांस या फिर एक्शन, हम कई हद तक हॉलीवुड के करीब हैं लेकिन क्या उनसे बेहतर हैं ? इस सवाल का जवाब आप खुद से पूछिए। खैर भारतीय सिनेमा लंबे वक्त से कुछ न कुछ हॉलीवुड और अन्य विदेशी सिनेमाओं से ले चुका है और बदले में कई दफा काफी कुछ उन्हें भी दिया है। लेकिन अब जिसका भारतीय सिनेमा में ट्रेंड है वो है सीक्वल।
हॉलीवुड की तरह ही बॉलीवुड में भी अब फिल्मों और टीवी शोज के सीक्वल का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसे कई हद तक दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई फिल्में और टीवी शोज सामने आए हैं जिनका पहला पार्ट हिट होने के साथ ही उसका दूसरा पार्ट भी आ गया और फिर तीसरा.. चौथा और सीक्वल्स जारी हैं। जो ट्रेंड हमने पिछले कुछ सालों से फॉलो कर रहे हैं वो हॉलीवुड के लिए काफी पुराना हो गया है। कई ऐसे अमेरिकन टीवी शोज हैं जिनका पहला पार्ट हिट होने के साथ ही उसके बाकी सीजन्स या फिर कहें बाकी पार्ट्स आना शुरू हो गए। हॉलीवुड में कई फिल्मों के साथ ही साथ कई अमेरिकन टीवी शोज हैं जिनके कई सीजन्स रिलीज हो चुके हैं। इनमें से कई टीवी शोज की तो भारत तक में धूम है। इस लिस्ट में गेम ऑफ थ्रोन्स, द बिग बैंग थ्योरी, द फ्रेंड्स और हाउ आई मेट यॉर मदर जैसे टीवी शोज शामिल हैं जिनकी भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस ही क्रेज को देखते हुए अब भारत में भी सीक्वल का सिलसिला तेजी से देखने को मिल रहा है।
सीक्वल फिल्मों की लिस्ट बॉलीवुड में काफी लंबी है। इस लिस्ट में फिक्शन के साथ- साथ एक्शन, हॉरर, कॉमेडी और रोमांस भी शामिल है। एक नजर ऐसी ही बॉलीवुड सीक्वल फिल्मों पर.....
डॉन: डॉन (1978), डॉन (2006) और डॉन 2 (2011)
कृष: कोई मिल गया (2003), कृष (2006) और कृष 3 (2013)
धूम: धूम (2004), धूम 2 (2006) और धूम 3 (2013)
मस्ती: मस्ती (2004), ग्रैंड मस्ती (2013) और ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016)
सरकार: सरकार (2005), सरकार राज (2008) और सरकार 3 (2017)
गोलमाल: गोलमाल (2006), गोलमाल रिटर्न्स (2008), गोलमाल 3 (2010) और गोलमाल अगेन (2017)।
धमाल: धमाल (2007), डबल धमाल (2011) और टोटल धमाल (2019)।
रेस: रेस (2008), रेस 2 (2013) और रेस 3 (2018)
दबंग: दबंग (2010) और दबंग 2 (2012)
यमला पगला दीवाना : यमला पगला दीवाना (2011) यमला पगला दीवाना 2 (2013) और यमला पगला दीवाना फिर से (2018)
तनु वेड्स मनु: तनु वेड्स मनु (2011) और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015)
प्यार का पंचनामा: प्यार का पंचनामा (2011) और प्यार का पंचनामा 2 (2015)
टाइगर: एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017)
राज: राज (2002), राज द मिस्ट्री कंटिन्यूज (2009), राज 3डी (2012) और राज रीबूट (2016)
इसके साथ ही फुकरे, बागी, जॉली एलएलबी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हैप्पी भाग जाएगी, आशिकी, जुड़वा, तुम बिन, नागिन, डरना मना है, भूत, जिस्म, गंगाजल, मर्डर, जूली, क्या कूल हैं हम, अक्सर, 1920, जन्नत, हाउसफुल, सिंघम, हेट स्टोरी और एबीसीडी.... सहित कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं जिनका सीक्वल है।
जैसा की पहले भी जिक्र किया गया है कि सीक्वल का क्रेज सिर्फ बॉलीवुड तक ही नहीं रुका है बल्कि टीवी शोज पर भी देखने को मिला है। ऐसे में कई ऐसे टीवी शोज हैं जिनकी पूरी सीक्वल सीरीज है। कोई टीवी सीक्वल डांस का है तो किसी में एक से एक मुश्किल टास्क दिए जाते हैं। वहीं एक टीवी शो में तो कई दिनों के लिए कुछ लोगों को घर के अंदर कैद कर दिया जाता है। ये टीवी शोज को न सिर्फ अच्छी कमाई करते हैं बल्कि साथ ही साथ दर्शकों का प्यार भी जीतते हैं।
कुछ फेमस सीक्वल वाले शोज
सीक्वल की लिस्ट में महाभारत, द कपिल शर्मा शो, कौन बनेगा करोड़पति, नच बलिए, रोडीज, स्प्लिट्सविला, बिग बॉस, नागिन, इंडियन आइडल, कॉफी विद करण, खतरों के खिलाड़ी, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, लव स्कूल और आहट जैसे कई टीवी शोज के नाम शामिल हैं। दरअसल ये सब वो टीवी शोज हैं जिनके सीजन्स हिट होते रहे और उसके आगे के सीजन्स पर काम चलता रहा। सीजन्स के अलावा कई थीम भी ऐसी रही हैं जिनके आस पास कई टीवी शोज बनाए गए जैसे क्राइम पेट्रोल। इस शो की शुरुआत के साथ ही इस थीम पर कई टीवी शोज सामने आए जिसमें सावधान इंडिया जैसे शोज का नाम शामिल है।
वैसे तो पहले से ही सीक्वल फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। लेकिन यकीन मानिए ये लिस्ट खत्म नहीं होगी क्योंकि ऐसी कई फिल्में हैं जिनके आगे के पार्ट्स आना बाकी हैं। कई फिल्में पहले से जहां पार्ट्स में हैं तो उसके आगे के पार्ट्स रिलीज होंगे तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनके पहले पार्ट की सक्सेस को देखते हुए उसका दूसरा पार्ट रिलीज होगा। वैसे बता दें कि अपकमिंग सीक्वल फिल्मों की लिस्ट में दबंग 3, कमांडो 3, किक 2, कृष 4, अंग्रेजी मीडियम और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों पर काम शुरू हो चुका है। वहीं कई ऐसी भी फिल्में हैं जिनके बारे में अनाउंस तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक काम नहीं शुरू किया गया।
स्पिन ऑफ की भी हो रही है शुरुआत
सीक्वल के साथ ही साथ धीरे धीरे बॉलीवुड में स्पिन ऑफ की भी शुरुआत हो रही है। वैसे हो सकता है कि आपको स्पिन ऑफ का मतलब न पता हो, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। दरअसल आसान शब्दों में स्पिन ऑफ का मतलब होता है स्टोरी की पुरानी परते खोलना। फिल्म बेबी के बाद नाम शबाना स्पिन ऑफ का ही एक शानदार उदाहरण है। जैसे फिल्म बेबी में अक्षय कुमार और तापसी एक मिशन पर जाते हैं और उसको पूरा करते हैं तो वहीं फिल्म नाम शबाना में दिखाया गया है कि शबाना आखिर कैसे उस टीम का हिस्सा बनती हैं। यानी शबाना का बैकग्राउंड दिखाया जाता है। यही होता है स्पिन ऑफ। बता दें कि स्पिन ऑफ की लिस्ट में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' कि जोया का भी नाम सामने आ रहा है। कटरीना के 'जोया' किरदार पर फोकस करते हुए अगली फिल्म सामने आ सकती है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरें सामने आई हैं। गौरतलब है कि हॉलीवुड में स्पिन ऑफ का कल्चर भी काफी पुराना है। एक्स मैन सीरीज को स्पिन ऑफ के साथ ही पीछे ले जाया जाता है। जैसे वुलवरीन या फिर कहें लोगन का किरदार एक्स मैन से ही पिक किया गया है।
कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। ये फिल्म भी सीक्वल का ही एक हिस्सा थी या फिर कह सकते हैं कि एवेंजर्स का आखिरी पार्ट थी। एवेंजर्स के पहले से ही हॉलीवुड में लंबे वक्त से सीक्वल्स और स्पिन ऑफ बन रहे हैं। ऐसे में कुछ फिल्मों के नाम आपको बताते हैं जो सुपरहिट साबित रही हैं....
हैरी पॉटर, ट्रिपल एक्स, 300, घोस्ट राइडर, जीआईजो, एनाबेल, इंसीडियस, ब्लेड, जुरासिक वर्ल्ड, डेथ रेस, क्रैंक, आयरन मैन, थॉर, कैप्टन अमेरिका, हैंगओवर, हल्क, हेल ब्वॉय, फास्ट एंड फ्यूरियस, स्पाइडर मैन, बैटमैन, पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन, टर्मिनेटर, ट्रांसफॉरमर्स, द कार्स, मैट्रिक्स, सॉ और जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
'जब-तक तेरे पांव चलेंगे, तब-तक इसकी सांस चलेगी...' फिल्म शोले का ये डायलॉग सिनेमा में 'सीक्वल' के कॉन्सेप्ट को समझने के लिए काफी है। मतलब स्पष्ट है कि जब-जब इंडस्ट्री में कुछ भी हिट होगा तो मेकर्स उसकी सफलता को दोबारा भुनाने के लिए उसके सीक्वल पर जरूर विचार करेंगे। भले ही वह फिल्में हों, टीवी सीरियल हों, रियलिटी शोज हों या फिर वेब सीरीज हों। पुराने उदाहरण देख लीजिए, सीक्वल हर उस फिल्मों के नजर आएंगे, जिन्हें फैंस ने उम्मीद से बढ़कर रिस्पॉन्स दिया। भले ही वह फिल्म धूम हो या कृष। धूम फिल्म युवाओं में इतनी हिट हो जाएगी, मेकर्स ने खुद सोचा नहीं था। लिहाजा, सीक्वल आया, धूम-2 तो वो भी हिट, तीसरा पार्ट आया, वो भी हिट। यानी जब तक सीक्वल हिट होते रहेंगे, मेकर्स इसके सीक्वल बनाते ही रहेंगे। कुछ ऐसी ही कहानी कृष, गोलमाल, रेस सीरीज की है। कुछ ऐसा ही रियालिटी शोज का हाल है, यही कारण है बिग बॉस का 13वां सीजन इस बार आएगा, वहीं, नच बलिए का नौंवा सीजन आएगा। टीवी शोज के साथ ही साथ वेब सीरीज भी इस ही सिलसिले में आगे चल रहे हैं। सेक्रेड गेम्स हो, मिर्जापुर हो या फिर हो द फाइनल कॉल, ऐसी तमाम वेब सीरीज हैं। जिनके या तो दूसरे सीजन आ चुके हैं या फिर आने की तैयारी जारी है। लेकिन सवाल उठता है कि कहां से हुई सीक्वल की शुरुआत, कैसे आया सीक्वल का ट्रेंड, सीक्वल में किन फिल्मों का नाम है शामिल और किन फिल्मों के सीक्वल बनने की तैयारी है जारी। ऐसे की कई सवालों के जवाब आपको इस पैकेज में मिलेंगे।
विदेशी थीम पर देसी सिनेमा
हॉलीवुड से कॉपीड बॉलीवुड फिल्मों के सीन
- फोटो : सोशल मीडिया
'विदेशी सिनेमा हमसे कई आगे है', 'अरे भाई साहब.. ये सीन तो हॉलीवुड से कॉपीड है', 'यार असली मजा तो हॉलीवुड फिल्मों में हैं', 'हॉलीवुड वाले क्या क्या करते हैं और हम आज भी प्यार में डूबे हैं'.... हो सकता है कई दफा ये लाइनें आपके भी जेहन में आई होंगी। या फिर आपने इस बात को अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार से कहा होगा। दरअसल हम विदेशी सिनेमा को ही फॉलो कर रहे हैं। वैसे इस बात को ऐसे भी कहा जा सकता है कि जो हम सोच रहे हैं वो काम हॉलीवुड पहले ही कर चुका है। 100 साल से भी अधिक पुराने फिल्मी इतिहास के बाद भी हम कुछ बहुत नया या फिर बहुत बेहतर नहीं कर पा रहे हैं। फिक्शन, रोमांस या फिर एक्शन, हम कई हद तक हॉलीवुड के करीब हैं लेकिन क्या उनसे बेहतर हैं ? इस सवाल का जवाब आप खुद से पूछिए। खैर भारतीय सिनेमा लंबे वक्त से कुछ न कुछ हॉलीवुड और अन्य विदेशी सिनेमाओं से ले चुका है और बदले में कई दफा काफी कुछ उन्हें भी दिया है। लेकिन अब जिसका भारतीय सिनेमा में ट्रेंड है वो है सीक्वल।
बॉलीवुड में सीक्वल्स का खुमार
बॉलीवुड सीक्वल्स
- फोटो : सोशल मीडिया
हॉलीवुड की तरह ही बॉलीवुड में भी अब फिल्मों और टीवी शोज के सीक्वल का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसे कई हद तक दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई फिल्में और टीवी शोज सामने आए हैं जिनका पहला पार्ट हिट होने के साथ ही उसका दूसरा पार्ट भी आ गया और फिर तीसरा.. चौथा और सीक्वल्स जारी हैं। जो ट्रेंड हमने पिछले कुछ सालों से फॉलो कर रहे हैं वो हॉलीवुड के लिए काफी पुराना हो गया है। कई ऐसे अमेरिकन टीवी शोज हैं जिनका पहला पार्ट हिट होने के साथ ही उसके बाकी सीजन्स या फिर कहें बाकी पार्ट्स आना शुरू हो गए। हॉलीवुड में कई फिल्मों के साथ ही साथ कई अमेरिकन टीवी शोज हैं जिनके कई सीजन्स रिलीज हो चुके हैं। इनमें से कई टीवी शोज की तो भारत तक में धूम है। इस लिस्ट में गेम ऑफ थ्रोन्स, द बिग बैंग थ्योरी, द फ्रेंड्स और हाउ आई मेट यॉर मदर जैसे टीवी शोज शामिल हैं जिनकी भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस ही क्रेज को देखते हुए अब भारत में भी सीक्वल का सिलसिला तेजी से देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड की फिल्में जो सीक्वल हैं
बॉलीवुड सीक्वल्स
- फोटो : सोशल मीडिया
सीक्वल फिल्मों की लिस्ट बॉलीवुड में काफी लंबी है। इस लिस्ट में फिक्शन के साथ- साथ एक्शन, हॉरर, कॉमेडी और रोमांस भी शामिल है। एक नजर ऐसी ही बॉलीवुड सीक्वल फिल्मों पर.....
डॉन: डॉन (1978), डॉन (2006) और डॉन 2 (2011)
कृष: कोई मिल गया (2003), कृष (2006) और कृष 3 (2013)
धूम: धूम (2004), धूम 2 (2006) और धूम 3 (2013)
मस्ती: मस्ती (2004), ग्रैंड मस्ती (2013) और ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016)
सरकार: सरकार (2005), सरकार राज (2008) और सरकार 3 (2017)
गोलमाल: गोलमाल (2006), गोलमाल रिटर्न्स (2008), गोलमाल 3 (2010) और गोलमाल अगेन (2017)।
धमाल: धमाल (2007), डबल धमाल (2011) और टोटल धमाल (2019)।
रेस: रेस (2008), रेस 2 (2013) और रेस 3 (2018)
दबंग: दबंग (2010) और दबंग 2 (2012)
यमला पगला दीवाना : यमला पगला दीवाना (2011) यमला पगला दीवाना 2 (2013) और यमला पगला दीवाना फिर से (2018)
तनु वेड्स मनु: तनु वेड्स मनु (2011) और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015)
प्यार का पंचनामा: प्यार का पंचनामा (2011) और प्यार का पंचनामा 2 (2015)
टाइगर: एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017)
राज: राज (2002), राज द मिस्ट्री कंटिन्यूज (2009), राज 3डी (2012) और राज रीबूट (2016)
इसके साथ ही फुकरे, बागी, जॉली एलएलबी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हैप्पी भाग जाएगी, आशिकी, जुड़वा, तुम बिन, नागिन, डरना मना है, भूत, जिस्म, गंगाजल, मर्डर, जूली, क्या कूल हैं हम, अक्सर, 1920, जन्नत, हाउसफुल, सिंघम, हेट स्टोरी और एबीसीडी.... सहित कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं जिनका सीक्वल है।
टीवी पर भी हिट थीम के सीजन्स की है होड़
सीक्वल वाले टीवी शो
- फोटो : सोशल मीडिया
जैसा की पहले भी जिक्र किया गया है कि सीक्वल का क्रेज सिर्फ बॉलीवुड तक ही नहीं रुका है बल्कि टीवी शोज पर भी देखने को मिला है। ऐसे में कई ऐसे टीवी शोज हैं जिनकी पूरी सीक्वल सीरीज है। कोई टीवी सीक्वल डांस का है तो किसी में एक से एक मुश्किल टास्क दिए जाते हैं। वहीं एक टीवी शो में तो कई दिनों के लिए कुछ लोगों को घर के अंदर कैद कर दिया जाता है। ये टीवी शोज को न सिर्फ अच्छी कमाई करते हैं बल्कि साथ ही साथ दर्शकों का प्यार भी जीतते हैं।
कुछ फेमस सीक्वल वाले शोज
सीक्वल की लिस्ट में महाभारत, द कपिल शर्मा शो, कौन बनेगा करोड़पति, नच बलिए, रोडीज, स्प्लिट्सविला, बिग बॉस, नागिन, इंडियन आइडल, कॉफी विद करण, खतरों के खिलाड़ी, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, लव स्कूल और आहट जैसे कई टीवी शोज के नाम शामिल हैं। दरअसल ये सब वो टीवी शोज हैं जिनके सीजन्स हिट होते रहे और उसके आगे के सीजन्स पर काम चलता रहा। सीजन्स के अलावा कई थीम भी ऐसी रही हैं जिनके आस पास कई टीवी शोज बनाए गए जैसे क्राइम पेट्रोल। इस शो की शुरुआत के साथ ही इस थीम पर कई टीवी शोज सामने आए जिसमें सावधान इंडिया जैसे शोज का नाम शामिल है।
किन फिल्मों के सीक्वल की है तैयारी
सलमान खान और कटरीना कैफ
- फोटो : सोशल मीडिया
वैसे तो पहले से ही सीक्वल फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। लेकिन यकीन मानिए ये लिस्ट खत्म नहीं होगी क्योंकि ऐसी कई फिल्में हैं जिनके आगे के पार्ट्स आना बाकी हैं। कई फिल्में पहले से जहां पार्ट्स में हैं तो उसके आगे के पार्ट्स रिलीज होंगे तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनके पहले पार्ट की सक्सेस को देखते हुए उसका दूसरा पार्ट रिलीज होगा। वैसे बता दें कि अपकमिंग सीक्वल फिल्मों की लिस्ट में दबंग 3, कमांडो 3, किक 2, कृष 4, अंग्रेजी मीडियम और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों पर काम शुरू हो चुका है। वहीं कई ऐसी भी फिल्में हैं जिनके बारे में अनाउंस तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक काम नहीं शुरू किया गया।
स्पिन ऑफ की भी हो रही है शुरुआत
सीक्वल के साथ ही साथ धीरे धीरे बॉलीवुड में स्पिन ऑफ की भी शुरुआत हो रही है। वैसे हो सकता है कि आपको स्पिन ऑफ का मतलब न पता हो, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। दरअसल आसान शब्दों में स्पिन ऑफ का मतलब होता है स्टोरी की पुरानी परते खोलना। फिल्म बेबी के बाद नाम शबाना स्पिन ऑफ का ही एक शानदार उदाहरण है। जैसे फिल्म बेबी में अक्षय कुमार और तापसी एक मिशन पर जाते हैं और उसको पूरा करते हैं तो वहीं फिल्म नाम शबाना में दिखाया गया है कि शबाना आखिर कैसे उस टीम का हिस्सा बनती हैं। यानी शबाना का बैकग्राउंड दिखाया जाता है। यही होता है स्पिन ऑफ। बता दें कि स्पिन ऑफ की लिस्ट में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' कि जोया का भी नाम सामने आ रहा है। कटरीना के 'जोया' किरदार पर फोकस करते हुए अगली फिल्म सामने आ सकती है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरें सामने आई हैं। गौरतलब है कि हॉलीवुड में स्पिन ऑफ का कल्चर भी काफी पुराना है। एक्स मैन सीरीज को स्पिन ऑफ के साथ ही पीछे ले जाया जाता है। जैसे वुलवरीन या फिर कहें लोगन का किरदार एक्स मैन से ही पिक किया गया है।
हॉलीवुड में स्पिन ऑफ और सीक्वल
हॉलीवुड फिल्मों के सीन
- फोटो : सोशल मीडिया
कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। ये फिल्म भी सीक्वल का ही एक हिस्सा थी या फिर कह सकते हैं कि एवेंजर्स का आखिरी पार्ट थी। एवेंजर्स के पहले से ही हॉलीवुड में लंबे वक्त से सीक्वल्स और स्पिन ऑफ बन रहे हैं। ऐसे में कुछ फिल्मों के नाम आपको बताते हैं जो सुपरहिट साबित रही हैं....
हैरी पॉटर, ट्रिपल एक्स, 300, घोस्ट राइडर, जीआईजो, एनाबेल, इंसीडियस, ब्लेड, जुरासिक वर्ल्ड, डेथ रेस, क्रैंक, आयरन मैन, थॉर, कैप्टन अमेरिका, हैंगओवर, हल्क, हेल ब्वॉय, फास्ट एंड फ्यूरियस, स्पाइडर मैन, बैटमैन, पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन, टर्मिनेटर, ट्रांसफॉरमर्स, द कार्स, मैट्रिक्स, सॉ और जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।