{"_id":"642bba5ed342c500520c3a1d","slug":"samantha-ruth-prabhu-reportedly-on-naga-chaitanya-dating-rumours-says-not-bothered-2023-04-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Samantha: नागा चैतन्य- शोभिता धूलिपाला के अफेयर की खबरों पर सामंथा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Samantha: नागा चैतन्य- शोभिता धूलिपाला के अफेयर की खबरों पर सामंथा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Tue, 04 Apr 2023 11:20 AM IST
सामंथा रुथ इन दिनों देव मोहन के साथ अपनी फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं। एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य के अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के बाद अब चैतन्य का नाम अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के बीच अफेयर की खबरें जोरों शोरों से उड़ रही हैं। हाल ही में दोनों के डिनर डेट की फोटो भी वायरल हुईं थी। जिसके बाद इन अफवाहों ने और जोर पकड़ लिया। जबकि कथित लवबर्ड्स ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, सामंथा ने पहली बार अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।
'प्यार का मूल्य नहीं जानने वालों की आंखों में आंसू रहते हैं'
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने बताया कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसके साथ रिलेशनशिप में है। उन्होंने कहा, जो लोग प्यार का मूल्य नहीं जानते हैं, वे चाहे कितने भी लोगों को डेट करें, उनकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कम से कम उस लड़की को तो खुश होना चाहिए। अगर वह अपना व्यवहार बदलता है और लड़की को चोट पहुंचाए बिना उसकी देखभाल करता है, तो यह सभी के लिए अच्छा होगा।
'मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाई हूं'
इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की और कहा कि इस स्थिति के सबसे कठिन समय के दौरान, मैं एक बहुत ही अंधेरी जगह में थी और मेरे पास वास्तव में कुछ गहरे विचार थे। मैं इन विचारों को खत्म नहीं करने वाली थू। इसका मतलब है कि मुझे एक कदम आगे देखना शुरू करना होगा। मैं भाग्यशाली हूं कि कई करीबी लोग मेरे साथ खड़े रहे। मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाई हूं, लेकिन बुरे दिनों की संख्या बहुत कम हो गई है।
बता दें कि सामंथा ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी। इसके चार साल बाद इन्होंने साल 2021 में तलाक ले लिया था और आगे बढ़ने का फैसला किया था। अब सामंथा रुथ प्रभु उनकी आने वाली फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रमोशन में लगी हैं। इसके अलावा, वह वरुण धवन अभिनीत 'सिटाडेल' का भी हिस्सा हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।