ऐसे वक्त में जब लोगों के मन में एक धारणा पैठ बना रही है कि बॉलीवुड के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, तब 'दृश्यम 2' जैसी फिल्में इस धारणा को तोड़ने का काम बखूबी कर रही हैं। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने आज बॉक्स ऑफिस पर अपने 21 दिन सफलता पूर्वक पूरे किए हैं। शानदार ओपनिंग लेने वाली अजय देवगन और तब्बू अभिनीत 'दृश्यम 2' का झंडा बुलंद है। अपने बाद में रिलीज हुई 'भेड़िया' और 'एन एक्शन हीरो' को इस फिल्म ने पानी पिला दिया है। आज कैसा रहा 'दृश्यम 2' का हाल, आइए जानते हैं...
फिल्म 'दृश्यम 2' तीसरे हफ्ते में भी मजबूती से डटी हुई है। वर्ष 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के रीमेक के रूप में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' ने तीसरे सोमवार की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद मंगलवार को (19वें दिन) इसकी कमाई पर हल्का सा असर पड़ा। बता दें कि 18वें दिन फिल्म ने 3.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, 19वें दिन इसने मामूली गिरावट दर्ज करते हुए 2.53 करोड़ रुपये जुटाए और 20वें दिन फिल्म ने 2.11 करोड़ का कारोबार किया। आज इसका 21वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
An Action Hero Box Office: एन एक्शन हीरो की बॉक्स ऑफिस पर डूबी लुटिया, सातवें दिन का बिजनेस भी बेहद निराशाजनक
बता दें कि 25 नवंबर 2022 को रिलीज हुई वरुण धवन की 'भेड़िया' और 2 दिसंबर 2022 रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' की कमर बॉक्स ऑफिस पर टूट चुकी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने आज 1.10 करोड़ रुपये ही कमाए हैं, तो वहीं 'एन एक्शन हीरो' ने आज महज 85 लाख रुपये ही कमाए हैं। बता दें कि 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कमलेश सावंत ने भी अहम भूमिका निभाई है।
Akshra Singh New Song: अक्षरा सिंह ने पार कीं बोल्डनेस की हदें, नए गाने में जमकर दिए इंटीमेट सीन