{"_id":"638f6b4d4602957b2822bfb7","slug":"pathaan-director-siddharth-anand-reveals-idea-behind-shahrukh-khan-look-in-movie","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: 'पठान' में शाहरुख खान का लुक क्यों है ऐसा? सिद्धार्थ आनंद ने उठाया राज से पर्दा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: 'पठान' में शाहरुख खान का लुक क्यों है ऐसा? सिद्धार्थ आनंद ने उठाया राज से पर्दा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 06 Dec 2022 09:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पठान' के लिए शाहरुख के लुक को तैयार करना काफी चुनौतीपूर्ण था। "शाहरुख खान ने अनगिनत लुक दिए हैं जिन्होंने हमारे देश की पॉप संस्कृति को आकार दिया है और युवाओं को बॉलीवुड के बादशाह की तरह कपड़े पहनने के लिए प्रेरित किया है।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' भले ही अभी तक रिलीज न हुई हो, लेकिन यह कई कारणों से लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुकी है। इनमें सबसे बड़ी वजह किंग खान की बड़े पर्दे पर वापसी और फिल्म में उनका कूल लुक है। हाल ही में फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी आगामी फिल्म पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने शाहरुख के लुक पर भी बहुत कुछ बताया।
सिद्धार्थ ने कहा, '''पठान' के लिए शाहरुख के लुक को तैयार करना काफी चुनौतीपूर्ण था। "शाहरुख खान ने अनगिनत लुक दिए हैं जिन्होंने हमारे देश की पॉप संस्कृति को आकार दिया है और युवाओं को बॉलीवुड के बादशाह की तरह कपड़े पहनने के लिए प्रेरित किया है। उनका लुक लोगों के पलों और यादों से जुड़ा है और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने फिल्मों में अपनी शैली के माध्यम से भारत को और अधिक फैशनेबल बना दिया है। इसलिए, पठान में एक साहसी जासूस की भूमिका निभाने वाले शाहरुख के लिए बेहद अलग लुक तैयार करना एक एक बड़ी चुनौती थी।" Photos Of The Day: तमन्ना की ब्यूटी पर हुए फिदा फैंस और भूमि का कातिलाना अंदाज, पढ़ें आज का सेलेब्रिटी अपडेट
उन्होंने आगे कहा कि हम उनका ऐसा लुक रखना चाहते थे जो उनके किरदार के लिए बिलकुल फिट बैठे। हम शाहरुख को उनके लुक के माध्यम से ऐसा बनाना चाहते थे जो एक ही समय में कूल और हॉट दोनों लगे।" लाखों फैंस से उनके लुक को मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए हम यह गर्व से कह सकते हैं कि हम इसमें कामयाब रहे हैं। बता दें कि 'पठान' से शाहरुख खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। यही वजह है कि फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली। किंग खान के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। Bollywood: बॉलीवुड के इन सितारों ने एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी गाड़े झंडे, लॉन्च की खुद की प्रोडक्शन कंपनी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।