एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी खबरों को लेकर हर कोई अपडेट रहना चाहता है। इसके साथ ही फैंस अपने पसंदीदा सितारों के बारे में भी जानने की उत्सुकता रहते हैं। आज हर कोई सोशल मीडिया पर मौजूद है। ऐसे में बॉलीवुड सितारों के लिए अपने फैंस से जुड़े रहने का यह सबसे आसान माध्यम है। इसलिए चाहें प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ अपडेट साझा करते रहते हैं। तो चलिए 'फोटोज ऑफ द डे' के जरिए जानते हैं कि आज किस सेलिब्रिटी ने क्या अपडेट दिया है।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा वैसे तो आए दिन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के पलों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। लेकिन आज अभिनेत्री ने इरफान खान के बेटे बाबिल खान की फिल्म 'काला' की शूटिंग से अपनी कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। किसी पुरानी अभिनेत्री जैसा अनुष्का का यह अंदाज लोगों के दिलों में उतर गया है।
शमा सिकंदर
बढ़ती उम्र में भी लोगों को अपनी हॉटनेस से दीवाना बनाने वाली शमा सिकंदर एक बार फिर लोगों का दिल धड़का रही हैं। ब्लैक कलर के वन पीस ऑफ शोल्डर स्विमसूट में शमा सिकंदर का लेटेस्ट फोटोशूट सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।