अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म 'दृश्यम 2' रिलीज के बाद से ही अपने धांसू कलेक्शन को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की रिलीज को आज 19 दिन पूरे हो चुके हैं। तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बावजूद फिल्म टिकट खिड़की पर दर्शकों को आकर्षित करने के मामले में कम पड़ती नजर नहीं आ रही है। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई 'दृश्यम 2' ने शानदार ओपनिंग लेते हुए यह संकेत दे दिया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है और ऐसा होता नजर भी आ रहा है। अजय देवगन और तब्बू अभिनीत 'दृश्यम 2' अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से बस थोड़ी सी दूर है। चलिए जानते हैं फिल्म का आज का कलेक्शन कैसा रहा...