{"_id":"642930ce9fc7ddf6a50e1f4a","slug":"nysa-strange-behaviour-with-mother-kajol-kept-on-camera-fans-got-angry-said-she-always-embarrasses-her-mother-2023-04-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nysa Devgan: 'ये हैं आजकल के बच्चे...', काजोल की बात नहीं मानने पर ट्रोल्स का शिकार हुई नीसा देवगन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nysa Devgan: 'ये हैं आजकल के बच्चे...', काजोल की बात नहीं मानने पर ट्रोल्स का शिकार हुई नीसा देवगन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sun, 02 Apr 2023 01:08 PM IST
शुक्रवार को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को बड़ी धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर बिजनेस जगत से लेकर बॉलीवुड, खेल तक की कई बड़ी शख्सियत पहुंचीं। जियो वर्ल्ड सेंटर में बनाए गए इस कल्चरल सेंटर के इवेंट के दूसरे दिन भी यहां बड़ी बड़ी हस्तियों का जमावड़ा रहा। इस इवेंट की काफी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
2 of 5
काजोल, नीसा देवगन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
जहां इवेंट के पहले दिन बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने अपनी चमक धमक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वहीं, दूसरे दिन भी इन सितारों ने इवेंट में अपने लुक से धमाल मचाया। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उन्हें देखकर यही लग रहा है कि यह इवेंट को सेलिब्रिटीज ने खूब इंजॉय किया। इस बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जिसकी वजह से अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन ट्रोल हो गईं।बता दें कि इवेंट के दूसरे दिन मां काजोल के साथ बेटी नीसा देवगन भी इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान दोनों मां बेटी ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए लेकिन नीसा की एक हरकत ने उन ट्रोलर्स के शिकंजे में घेर लिया।
विज्ञापन
3 of 5
काजोल, नीसा देवगन
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया के सामने कुछ पोज देने के बाद जब काजोल और नीसा जाने लगे तो नीसा की सोलो फोटो की डिमांड हुई। जिसके तुरंत बाद काजोल ने बेटी को इशारा करते हुए पोज देने से इनकार किया। लेकिन मां के मना करने के बाद भी बेटी नीसा आगे बढ़ने लगीं। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह बाद यूजर्स को पसंद नहीं आ रही है। यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर नीसा की क्लास लगाने में लगे हुए हैं। जहां एक तरफ कुछ यूजर्स नीसा के इस फैसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे और उसे उनकी खुद की च्वाइस बताया। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सोशल मीडिया पर नीसा को सुनाने में लगे हैं।
एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'आजकल के बच्चे मां बाप के साथ तस्वीर खिंचवाने में इंटरेस्ट ही नहीं लेते हैं'। एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये हमेशा अपनी मां को शर्मिंदा करती है'। वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'ये आजकल के बच्चे दूसरों के सामने मां बाप की बेइज्जती कर देते हैं'।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
काजोल के साथ नीसा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि इस मौके पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे। इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी पहुंचे थे। जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, रजनीकांत, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, रेखा का नाम शामिल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।