Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin Siddiqui wife aaliya files rape complaint against the actor and shares video
{"_id":"63f8a304769cf8cdbb0a731b","slug":"nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-files-rape-complaint-against-the-actor-and-shares-video-2023-02-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Wife Video: नवाज की पत्नी आलिया ने अभिनेता पर लगाया रेप का आरोप, रोते हुए बोलीं- बच्चों को नहीं...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Wife Video: नवाज की पत्नी आलिया ने अभिनेता पर लगाया रेप का आरोप, रोते हुए बोलीं- बच्चों को नहीं...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Fri, 24 Feb 2023 05:15 PM IST
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंस्टाग्राम पर वह रोती हुई नजर आ रही हैं। आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कह रही हैं, नवाज ने कोर्ट में कल केस दायर किया है कि उनको बच्चों की कस्डटी चाहिए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों के अलावा इन दिनों निजी वजहों से सुर्खियों में हैं। नवाज का अपनी पत्नी आलिया और पूर्व पत्नी जैनब के साथ विवाद चल रहा है। लेकिन आलिया के साथ नवाज का मामला इन दिनों ज्यादा सुर्खियों में है। हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों नवाज की हाउसहेल्प ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे और दुबई में फंसे होने की बात कही थी, लेकिन अगले ही दिन वह खुद अपने आरोपों से मुकर गई थीं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी आलिया ने रेप का आरोप लगाया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : सोशल मीडिया
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंस्टाग्राम पर वह रोती हुई नजर आ रही हैं। आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कह रही हैं, नवाज ने कोर्ट में कल केस दायर किया है कि उनको बच्चों की कस्डटी चाहिए। तुम पैसे से सब कुछ खरीद सकते हो नवाज, लेकिन मेरे बच्चे मुझसे नहीं छीन सकते। नवाज को बच्चों को आज तक डायपर पहनाना नहीं आता, वो उनका क्या ख्याल रखेंगे और आज वो हमसे बच्चों को चुराना चाहते हैं। नवाज एक कायर पिता हैं, वह अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं'।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इस वीडियो के कैप्शन में आलिया ने लिखा है, 'एक महान अभिनेता जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर, उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चों को नाजायाज बोलती है और वो घटिया आदमी चुप रहता है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत सबूत के साथ दर्ज कराई है। चाहे कुछ भी हो जाए इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी। आलिया कि इस पोस्ट से साफ हो गया है कि उन्होंने नवाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
वहीं दूसरी ओर बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस विवाद में अभिनेता और उनकी पत्नी आलिया को सुझाव दिया है कि वे अपने मतभेदों के बच्चों के लिए आपस में सुलझाने की कोशिश करें। बता दें कि कल यानि गुरुवार को नवाज ने हैबियस कॉर्पस याचिका के साथ हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसमें उनकी 12 साल की बेटी और 7 साल के बेटे की जानकारी उन्हें देने के लिए उनकी पूर्व पत्नी जैनब को निर्देश देने की मांग की गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।