Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Kareena Kapoor Khan New Movie With Hansal Mehta Her Character Is inspired by hollywood Actress Kate Winslet
{"_id":"63d7b9842de0e221b24fa78d","slug":"kareena-kapoor-khan-new-movie-with-hansal-mehta-her-character-is-inspired-by-hollywood-actress-kate-winslet-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kareena Kapoor: करीना ने आने वाली फिल्म में किया अपने किरदार का खुलासा, हॉलीवुड के इस कलाकार से है इंस्पायर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kareena Kapoor: करीना ने आने वाली फिल्म में किया अपने किरदार का खुलासा, हॉलीवुड के इस कलाकार से है इंस्पायर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Mon, 30 Jan 2023 10:30 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में उनका कैरेक्टर हॉलीवुड की केट विन्सलेट से इंस्पायर है। उन्होंने बायकॉट को लेकर कहा कि अगर फिल्म्स नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट नहीं होगा।
करीना कपूर खान बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार हैं। उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। उनके फैंस भी उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना खूब पसंद करते हैं। अभिनेत्री ने हंसल मेहता के साथ आने वाली फिल्म से उन्होंने अपने सभी फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, बीते कई महीनों से करीना लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उनका फिल्म में कैरेक्टर हॉलीवुड की केट विन्सलेट से इंस्पायर है।
किरदार को लेकर कही यह बात
करीना कपूर खान ने बताया कि वह फिल्म में एक मां और जासूस का किरदार निभा रही हैं, जिसे बकिंघमशायर के एक छोटे से शहर में हत्या के एक मामले की जांच करनी है। आने वाली फिल्म का टाइटल द बकिंघम मर्डर्स है। फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर करीना ने बताया कि मुझे ईस्ट टाउन की घोड़ी बहुत पसंद है और जब हंसल मेरे पास आए तो मैंने कहा कि यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं करने लिए बहुत बेसब्र हूं। तो किरदार में खुद को थोड़ा ढाला, जिसमें मैं एक जासूस की भूमिका अदा कर पाई। यह पहली बार है जिसमें मैंने अपना हाथ आजमाया है।
अगर फिल्म्स नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट कैसे होगा
जैसा कि बीते साल करीना कपूर खान और आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लोगों ने बायकॉट किया था। इसके अलावा लाइगर, ब्रह्मास्त्र और रक्षा बंधन जैसी कई फिल्मों का बायकॉट किया गया था, जिससे बॉक्स ऑफिस की कमाई पर काफी असर पड़ा। इस मुद्दे पर करीना ने कहा कि मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। अगर ऐसा होता है तो हम एंटरटेन कैसे करेंगे। आपकी जिंदगी में आनंद और खुशी कैसे होगी। अगर फिल्म्स नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट कैसे होगा।
करीना के हाथ में कई प्रोजेक्ट्स
करीना कपूर इन दिनों अपने आने वाले नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। जल्द ही, वह सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह एक किताब द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट X पर आधारित है। इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। इसके अलावा करीना अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म को लेकर भी तैयारी कर रही हैं, जिसमें उनके साथ तब्बू और कृति सेनन नजर आने वाली हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।