ऋतिक रोशन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। सब जानते ही हैं कि कुछ दिन पहले उनकी सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई थी। अब सर्जरी के बाद ऋतिक रोशन अपने घर आ गए हैं।
उनके घर आने के बाद करण जौहर ने तो ऋतिक को शुभकामनाओं के साथ अपनी हालिया सुपर हिट हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की डीवीडी भेंट की है। दरअसल करण के बैनर की इस फिल्म को ऋतिक हर हाल में देखना चाहते थे, परंतु वे ऐसा कर नहीं सके।
जब इस फिल्म का प्रिमियर हुआ था, तब वे अपनी फिल्म कृष 3 की शूटिंग ग्रीस में कर रहे थे। ग्रीस की शूटिंग निपटाकर उन्हें अमेरिका जाना था। कुल मिलाकर वे चाहकर भी यह फिल्म नहीं देख पाए।
इस फिल्म के प्रति ऋतिक की इसलिए भी काफी उत्सुकता थी, क्योंकि वे इसके ट्रेलर को काफी पहले देख चुके थे। जब वे कृष 3 के प्रोमो शूट कर रहे थे, तब उसी स्टूडियो में अयान फिल्म ये जवानी है दीवानी का ट्रेलर सूट कर रहे थे।
खैर, जब करण ने ऋतिक को हॉस्पिटल पहुंचकर इस फिल्म की डीवीडी सौंपी, तो उनका चेहरा चमक उठा। वे मुस्कराए बिना नहीं रह सके।
ऋतिक रोशन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। सब जानते ही हैं कि कुछ दिन पहले उनकी सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई थी। अब सर्जरी के बाद ऋतिक रोशन अपने घर आ गए हैं।
उनके घर आने के बाद करण जौहर ने तो ऋतिक को शुभकामनाओं के साथ अपनी हालिया सुपर हिट हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की डीवीडी भेंट की है। दरअसल करण के बैनर की इस फिल्म को ऋतिक हर हाल में देखना चाहते थे, परंतु वे ऐसा कर नहीं सके।
जब इस फिल्म का प्रिमियर हुआ था, तब वे अपनी फिल्म कृष 3 की शूटिंग ग्रीस में कर रहे थे। ग्रीस की शूटिंग निपटाकर उन्हें अमेरिका जाना था। कुल मिलाकर वे चाहकर भी यह फिल्म नहीं देख पाए।
इस फिल्म के प्रति ऋतिक की इसलिए भी काफी उत्सुकता थी, क्योंकि वे इसके ट्रेलर को काफी पहले देख चुके थे। जब वे कृष 3 के प्रोमो शूट कर रहे थे, तब उसी स्टूडियो में अयान फिल्म ये जवानी है दीवानी का ट्रेलर सूट कर रहे थे।
खैर, जब करण ने ऋतिक को हॉस्पिटल पहुंचकर इस फिल्म की डीवीडी सौंपी, तो उनका चेहरा चमक उठा। वे मुस्कराए बिना नहीं रह सके।