बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा अब अपनी निजी जिंदगी के बेहद अहम पड़ाव में कदम रखने जा रही हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड (जो अब मंगेतर हैं) सनी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों ने इसी साल अप्रैल में सगाई की थी। उनकी शादी का कार्ड भी बेहद खास है। इसे देखकर आपको शाहरुख खान और काजोल की फिल्म की याद आ जाएगी। दरअसल गुनीत मोंगा ने अपनी शादी का कार्ड डीडीएलजे यानी 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के पोस्टर से मिलता-जुलता बनवाया है।
90 के दशक में बड़े हुए किसी के लिए, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रोमांस का प्रतीक था। फिल्म, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अभी भी मुंबई में प्रतिष्ठित मराठा मंदिर थिएटर में रोजाना एक मैटिनी शो होता है, रोमांस के लिए एक सिनेमाई बेंचमार्क रहा है। गुनीत मोंगा ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया पर यह व्यक्त करने के लिए कहा कि वह शाहरुख खान और उनकी सिग्नेचर रोमांटिक शैली से कितनी प्रेरित हैं। अब उन्होंने शादी के कार्ड को भी डीडीएलजे की स्टाइल में छपवाया है।
गुनीत मोंगा की शादी के कार्ड में छपी छोटी-छोटी डिटेलिंग बेहद खास है। इसमें पीली सरसों के खेत, दो प्रेमियों के मिले हुए हाथ, ट्रेन के साथ शादी की तारीख लिखी हुई है। वहीं ट्रेन के पीछे दिल के शेप में गुनीत वेड्स सनी लिखा हुआ देखा जा सकता है। एक बोर्ड पर #gunsung भी लिखा हुआ है। बता दें कि निर्माता गुनीत मोंगा और बिजनेसमैन सनी 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे।
18 साल से करना चाहती थीं शादी
निर्माता गुनीत मोंगा 39 की उम्र में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हालांकि वह जब 18 साल की थीं, तभी से शादी करना चाहती थीं, लेकिन कहते हैं न कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है। गुनीत और सनी का परिचय डेटिंग एप के जरिए हुआ था और दोनों ने एक दूसरे को समझने के बाद फैसला किया कि वह साथ में जिंदगी बिता सकते हैं।