फिल्में चलती हैं तभी कलाकार का भाव बढ़ता है। वर्ना तो ऊपर से नीचे आना तय है। अपनी पिछली कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद से सैफ अली खान जमीन पर उतरने लगे हैं। चर्चा है कि हाल में उन्हें एक कंपनी के लिए विज्ञापन करने का रेट घटाना पड़ा। वैसे फिल्में फ्लॉप होने के बाद सैफ के पास विज्ञापनों के भी ज्यादा प्रस्ताव नहीं आ रहे थे। इसे ही कहते हैं वक्त की चाल...!
सुनने में आया है कि सनी लियोनी मां बनना चाहती हैं लेकिन फिल्मी कैरियर
को देखते हुए वह अभी कशमकश की स्थिति में हैं। उनको दिए जा रहे फिल्मों के
कांट्रेक्ट में भी ये साफ है कि फिल्म करते हुए वह प्रेगनेंट न हों।
बिग बॉस के घर से शुरू हुई अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी की लव स्टोरी अभी जारी है। पता चला है कि अभी तक सिर्फ मात-पिता से तनीषा को मिलाने वाले अरमान ने इस होली पर रिश्तेदारों से भी अपनी प्रेमिका को मिलवा दिया।
सूत्र कह रहे हैं कि बात काफी आगे बढ़ चुकी है और अरमान ने तनीषा को हीरे के एक अंगूठी गिफ्ट की है। अब सिर्फ शहनाई बजना बाकी है।
फिल्में चलती हैं तभी कलाकार का भाव बढ़ता है। वर्ना तो ऊपर से नीचे आना तय है। अपनी पिछली कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद से सैफ अली खान जमीन पर उतरने लगे हैं। चर्चा है कि हाल में उन्हें एक कंपनी के लिए विज्ञापन करने का रेट घटाना पड़ा। वैसे फिल्में फ्लॉप होने के बाद सैफ के पास विज्ञापनों के भी ज्यादा प्रस्ताव नहीं आ रहे थे। इसे ही कहते हैं वक्त की चाल...!