Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Aryan Khan: Shahrukh Khan Son To make his debut as a script writer completes his first script shares photo
{"_id":"638f6ab52e860532586f128c","slug":"aryan-khan-shahrukh-khan-son-to-make-his-debut-as-a-script-writer-completes-his-first-script-shares-photo","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aryan Khan: आर्यन ने पूरा किया अपनी पहली स्क्रिप्ट पर काम, फैंस को झलक दिखा बोले- एक्शन कहने का इंतजार...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aryan Khan: आर्यन ने पूरा किया अपनी पहली स्क्रिप्ट पर काम, फैंस को झलक दिखा बोले- एक्शन कहने का इंतजार...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Tue, 06 Dec 2022 10:16 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शाहरुख खान के बेटे आर्यन बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं, लेकिन हीरो बनकर नहीं। आर्यन खान स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की बादशाहत देख किसी भी यही लगा होगा कि उनका बेटा आर्यन खान बॉलीवुड में हीरो बन एंट्री मारेगा। लेकिन यह बात गलत साबित हो रही है क्योंकि शाहरुख खान के बेटे आर्यन बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं, लेकिन हीरो बनकर नहीं। आर्यन खान स्क्रिप्ट राइटर और निर्देशक के तौर पर इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं और आखिरकार अब उन्होंने अपनी पहली स्किप्ट पूरी कर ली है। अपनी स्क्रिप्ट पूरी होने की जानकारी खुद आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिस पर उनके पिता ने भी कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाया है।
एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने वाले शाहरुख खान के बड़े बेटे अब लेखन में अपना कमाल दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आर्यन खान ने फाइनली अपनी स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। पिछले काफी दिनों की चर्चा के बाद आज आर्यन खान ने खुद साफ कर दिया है कि वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसके जरिए उन्होंने दुनिया को बताया है कि वह अपनी स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर चुके हैं। साझा की गई फोटो में पूल टेबल पर उनकी नाम की एक बुकलेट दिखाई दे रही है। इसके साथ ही टेबल पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का क्लैप बोर्ड भी रखा नजर आ रहा है, जिससे साफ हो गया है कि आर्यन की पहली स्क्रिप्ट का निर्माण उनके पिता की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले किया जाएगा। Drishyam 2 Box Office Day 19: 'दृश्यम 2' के कलेक्शन में आई मामूली गिरावट, जानिए 19वें दिन की कमाई
आर्यन ने अपने इस पोस्ट में अपने प्रोजेक्ट का नाम छुपा लिया है। लेकिन उसका शुरुआती लेटर नजर आ रहा है, जिससे इतना साफ हो गया है कि उनका यह प्रोजेक्ट 'अ' से शुरू होगा। आर्यन के इस तस्वीर साझा करते ही उनके पोस्ट पर कमेंट्स को बौछार लग गई है। कमेंट करने वालों में उनके माता-पिता का नाम भी शामिल है। बेटे की पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट करते हुए गौरी खान ने लिखा, 'इंतजार नहीं कर सकती।' इसके साथ ही शाहरुख खान ने बेटे का हौसला बढ़ाते हुए कमेंट किया, 'वाह...सोच रहे हो, विश्वास कर रहे हो, सपने पूरे होंगे। बस हिम्मत करो। मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं।' आर्यन के माता-पिता के कमेंट के अलावा उनके पोस्ट पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के कमेंट आने शुरू हो गए हैं, जो उन्हें बधाई दे रहे हैं। Bipasha Basu: बेटी के साथ सुकून के पल बिताते नजर आए करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा ने शेयर की क्यूट तस्वीर
आपको बता दें आर्यन के साथ ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सुहाना खान जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय में अपने करियर की शुरुआत करेंगी। इस तरह शाहरुख खान के दोनों बच्चें जल्द बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। Pathaan: 'पठान' में शाहरुख खान का लुक क्यों है ऐसा? सिद्धार्थ आनंद ने उठाया राज से पर्दा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।