Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Allu arjun completed 20 years in film industry Chiranjeevi Congratulates pushpa actor he wrote emotional note
{"_id":"6424653bb84245b8920be7f6","slug":"allu-arjun-completed-20-years-in-film-industry-chiranjeevi-congratulates-pushpa-actor-he-wrote-emotional-note-2023-03-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर खुश हुए चिरंजीवी, भावुक पोस्ट कर लुटाया प्यार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर खुश हुए चिरंजीवी, भावुक पोस्ट कर लुटाया प्यार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 29 Mar 2023 11:16 PM IST
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं। अब इस पर मेगास्टार चिरंजीवी ने भावुक पोस्ट साझा करते हुए खुशी जताई है।
अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी
- फोटो : twitter
Link Copied
विस्तार
Follow Us
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए दी थी, जिसके बाद से इंडस्ट्री के तमाम सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। अब इस कड़ी में चिरंजीवी भी जुड़ चुके हैं। मेगास्टार ने भी अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने पर बधाई दी है।
अल्लू अर्जुन ने साझा की थी खुशी
दरअसल, अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो चुके हैं। वह काफी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें खूब प्यार मिला है। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों, दर्शकों और फैंस का शुक्रिया अदा किया था। अभिनेता के इस पोस्ट पर कई सितारों ने प्यार बरसाते हुए उन्हें बधाई दी थी।
चिरंजीवी ने साझा किया पोस्ट
अब मेगास्टार चिरंजीवी ने भी ट्विटर पर पोस्ट के जरिए अल्लू अर्जुन पर प्यार बरसाया है। अल्लू अर्जुन के अंकल चिरंजीवी ने लिखा कि बहुत खुशी हुई कि तुमने 20 साल पूरे कर लिए। पैन इंडिया और एक आइकन स्टार के तौर पर तुम्हें देख बहुत खुश हूं। आने वाले समय में तुम्हें और भी ऊंचाई मिले और भी ज्यादा दिल जीतो, ऐसी शुभकामनाएं हैं।
Dear Bunny @alluarjun so heartening u hv completd 20 fab yrs in films.Memories of yr childhud r still fresh & yet hw time flies! Delighted 2 see hw U carvd a niche & grown as a Pan India Star,as an Icon Star! Wishing U scale greater heights in yrs 2 cme & win mny more hearts!💕🤗 pic.twitter.com/3lVln4SBUI
'पुष्पा' से बने पैन इंडिया स्टार
चिरंजीवी के पोस्ट पर जवाब देते हुए अल्लू अर्जुन ने भी उन्हें शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं और 'पुष्पा' के बाद उन्होंने पैन इंडिया स्टार के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।