Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
bholaa ajay devgn surprising reply on Abhishek Bachchan cameo in film during ask session know the inside story
{"_id":"642463717521c7371504e9e7","slug":"bholaa-ajay-devgn-surprising-reply-on-abhishek-bachchan-cameo-in-film-during-ask-session-know-the-inside-story-2023-03-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bholaa: 'भोला' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन! आस्क सेशन में अजय ने अभिनेता को दिया सरप्राइजिंग जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bholaa: 'भोला' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन! आस्क सेशन में अजय ने अभिनेता को दिया सरप्राइजिंग जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Wed, 29 Mar 2023 09:42 PM IST
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर आस्क सेशन रखा था, जिसमें एक्टर ने फिल्म से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब दिए।
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर आस्क सेशन रखा था, जिसमें एक्टर ने फिल्म से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब दिए। सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे भोला में इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर के कैमियो को लेकर सवाल पूछा, जिसका जवाब अजय ने काफी मजाकिया अंदाज में टाल दिया।
भोला का ट्रेलर लॉन्च इवेंट
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दरअसल, ट्विटर पर कुछ पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेता अभिषेक बच्चन भोला में कैमियो कर सकते हैं। इस बारे में यूजर ने अजय से पूछा कि सुना है कि अभिषेक फिल्म की टीम में शामिल हैं। फिल्म में उनका कैमियो है या बहुत बड़ा सरप्राइज मिले वाला है, जिसके जवाब में अजय ने लिखा कि सरप्राइज बताते थोड़े ही हैं।
'भोला' का दूसरा टीजर लॉन्च
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
वहीं, अजय ने पायरेसी को लेकर भी दमदार बयान दिया है। दरअसल, एक यूजर ने लिखा कि भोला स्टाइल में कुछ शब्द ऐसे लोगों के लिए भी, जो पायरेसी करते हैं। इस पर अजय ने शानदार जवाब देते हुए कहा कि पायरेसी करने वाले शैतान हैं। टिकट खरीदकर मूवी देखने वाले चट्टान बनो।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अजय ने खुद किया है। भोला तमिल फिल्म कैथी का रीमेक है। फिल्म में तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और गजराज राव दमदार किरदार में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में अमाला पॉल स्पेशल एपीयरेंस में नजर आएंगी। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।