Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
Now traveling in Delhi Metro soon with smartphone AFC gate will open as soon as you scan QR code
{"_id":"647043aba0d89c68a8000f12","slug":"now-traveling-in-delhi-metro-soon-with-smartphone-afc-gate-will-open-as-soon-as-you-scan-qr-code-2023-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Metro: मेट्रो में जल्द स्मार्ट फोन से सफर, क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुल जाएगा एएफसी गेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Metro: मेट्रो में जल्द स्मार्ट फोन से सफर, क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुल जाएगा एएफसी गेट
सर्वेश कुमार, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 26 May 2023 10:59 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही मेट्रो में स्मार्ट फोन से सफर होगा। डीएमआरसी जल्द ही अपने यात्रियों के लिए मोबाइल एप लांच करेगा। गंतव्य स्टेशन से निकलते वक्त दोबारा क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपके खाते से किराये की राशि कट जाएगी।
मेट्रो में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड, टोकन या पेपर क्यूआर टिकट नहीं है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं। अब सफर के लिए केवल एक एंड्रायड फोन आपके पास होना चाहिए। किसी भी स्टेशन पर प्रवेश करने के लिए गेट पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। स्मार्ट फोन गंतव्य तक का किराया बताएगा।
गंतव्य स्टेशन से निकलते वक्त दोबारा क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपके खाते से किराये की राशि कट जाएगी। इससे यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में इंतजार करना होगा और न ही नकदी लेन-देन की जरूरत होगी।.दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) जल्द ही अपने यात्रियों के लिए मोबाइल एप लांच करेगा।
इसमें यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते ही सभी जरूरी विकल्पों को शामिल किया जाएगा। अगर वॉलेट भूल गए फिर भी आप अपने मोबाइल से मेट्रो में पूरे दिन कहीं भी निर्बाध सफर कर सकेंगे। क्यूआर कोड से ही आपकी यात्रा के लिए किराया तय होगा और इससे ही आप स्टेशन में प्रवेश या निकास कर सकेंगे।
हाल ही में हुई है पेपर क्यूआर टिकट की शुरुआत
दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में पेपर क्यूआर टिकट की शुरुआत की। इसकी सफलता और यात्रियों को पेश आ रही परेशानियों को देखते हुए मोबाइल से यात्रियों को सफर करने की सुविधा देने की तैयारी है। डीएमआरसी के मुताबिक नए एप तैयार किया जा रहा है। जून में इसे यात्रियों के लिए लॉन्च कर दिए जाने की उम्मीद है।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सुविधा से पहले मेट्रो में टोकन के बाद स्मार्ट कार्ड, पेपर क्यूआर टिकट, मोबाइल क्यूआर टिकट के बाद आखिरी चरण में रुपे कार्ड लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों के पास कई विकल्प होंगे। इस कार्ड से मेट्रो, पार्किंग और मॉल्स और मल्टीप्लेक्स में भी खरीदारी कर सकेंगे।
मोबाइल स्विच ऑफ होने से बढ़ जाएगी परेशानी, करना होगा इंतजार
स्मार्ट मोबाइल से मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को चार्जिंग का पूरा ध्यान करना होगा। अगर किसी स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन कर आप सफर के लिए रवाना हो जाते हैं। गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के पहले अगर मोबाइल स्विच ऑफ हो जाए तो बाहर निकलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। कुछ लाइन पर अब भी सभी मेट्रो में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा नहीं है।
सहूलियतें
एप डाउनलोड करने के बाद स्मार्ट फोन के जरिये बैंक खाता होगा जोड़ना
एप से तय होगा किराया भुगतान में नहीं आएगी दिक्कत
चंद सेकेंड में होगा स्कैन डिस्काउंट भी मिलेगा
पेपर क्यूआर टिकट की तरह इसके गुम होने का डर नहीं रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।