Hindi News
›
Delhi NCR
›
Noida
›
UP minister Nand Gopal Gupta Nandi says that delay in construction of Noida Airport will attract a fine of 10 lakhs per day
{"_id":"628863a778abb2756a14d6fd","slug":"up-minister-nand-gopal-gupta-nandi-says-that-delay-in-construction-of-noida-airport-will-attract-a-fine-of-10-lakhs-per-day","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट का काम समय पर नहीं हुआ तो निर्माता कंपनी से हर दिन वसूला जाएगा इतना जुर्माना, मंत्री की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट का काम समय पर नहीं हुआ तो निर्माता कंपनी से हर दिन वसूला जाएगा इतना जुर्माना, मंत्री की चेतावनी
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 21 May 2022 09:30 AM IST
सार
यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान 30 सितंबर 2024 से पहले भरी जानी है। अगर एयरपोर्ट के निर्माण और संचालन में देरी हुई तो 10 लाख रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगाया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण में बैठक करते औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे से यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की। करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक में नंदी के समक्ष प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने यीडा क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सहित अन्य जानकारियां दीं। इसके बाद नंदी ने तीन माह में किसानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा बांटने के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि स्मार्ट विलेज की योजना बहुत अच्छी है। किसी एक गांव को 30 सितंबर तक पूर्ण रूप से विकसित किया जाए।
बैठक में नंदी को अधिकारियों ने मास्टर प्लान-2041 की जानकारी दी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पिछले वर्षों के मुकाबले हरित क्षेत्र को बढ़ाया गया है। कैग की जांच के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक के बाद प्रेसवार्ता में नंदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के पक्ष में फैसला दिया है। अतिरिक्त मुआवजे का पैसा आवंटियों से लिया जाएगा। इसमें बिल्डर, संस्थागत, आवासीय व कामर्शियल आवंटी शामिल हैं। सीईओ ने बताया कि मुआवजे का पैसा 72 प्रतिशत बंट चुका है, 28 फीसदी शेष है। बिल्डरों को अतिरिक्त मुआवजे के 1600 करोड़ रुपये देने हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया गया। अब दूसरे कार्यकाल में सर्वोत्तम प्रदेश बनाएंगे। औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकता में है। अगले माह लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है।
आजादी के अमृत महोत्सव में इस समारोह में 75 हजार करोड़ की परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक हब, औद्योगिक कलस्टर समेत तमाम परियोजनाएं चल रही हैं। इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर भी काम चल रहा है। इसमें मेट्रो कॉरिडोर, पॉड टैक्सी, एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ना आदि शामिल है।
बैठक में नंदी ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान 30 सितंबर 2024 से पहले भरी जानी है। अगर एयरपोर्ट के निर्माण और संचालन में देरी हुई तो 10 लाख रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगाया जाएगा। एयरपोर्ट का निर्माण स्वीटजरलैंड की ज्यूरिख कंपनी की भारतीय कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है।
सात हजार किसानों में बंटेगा 550 करोड़ का मुआवजा
यीडा के अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लगभग 7000 किसानों को लाभ होगा। किसानों को लगभग 550 करोड़ का मुआवजा वितरित किया जाएगा। वहीं लगभग 11000 प्लॉटों के आवंटियों को भी जल्द कब्जा मिलेगा।
दागी अफसर खुद को साबित कर लेते हैं दोष मुक्त
नंदी ने कहा कि दागी अफसर जिनके खिलाफ केस दर्ज होते हैं वे नौकरी करते-करते खुद को दोष मुक्त साबित कर लेते हैं। 50 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे अफसरों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाएगी।
हर माह तीनों प्राधिकरण में करेंगे बैठक
नंदी ने कहा कि वह तीनों प्राधिकरणों में हर माह बैठक करेंगे। इसके लिए वह कोई भी एक दिन निश्चित करेंगे, ताकि लोगों की समस्याएं सुनकर बाधाओं को दूर किया जा सके। बैठक में सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, रवींद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र सिंह, ओएसडी महराम सिंह, जीएम केके सिंह, डीजीएम एके सिंह आदि मौजूद रहे।
सीईओ ने नंदी को बताया कि 1070 केस जीते हैं, जबकि 66 के हारे हैं और इसमें से 52 में फिर से याचिका डाली गई है। बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 12 बिल्डरों के भूखंड आवंटन रद्द किए गए हैं। छह बिल्डरों के केस कोर्ट में चल रहे हैं और 6 परियोजनाओं का काम चल रहा है। आईजीआरएस में कोई केस लंबित नहीं है, जबकि निवेश मित्र में 3 मामले हैं। प्राधिकरण में 198 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 146 खाली हैं।
11.41 लाख वर्गमीटर जमीन से हटाया अतिक्रमण, 42 केस दर्ज
नंदी ने यीडा के अधिकारियों से कहा कि अतिक्रमण सख्ती से हटाया जाए। इस मामले में किसी तरह की ढील ना दी जाए और अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर सीईओ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण ने कुछ दिनों में 11.41 लाख वर्गमीटर जमीन से अतिक्रमण हटाकर 42 केस दर्ज किए हैं।
फ्रेट कॉरिडोर पर दौड़ेगी डबल डेकर मालगाड़ी
ग्रेनो प्राधिकरण में परियोजनाओं के प्रस्तुतिकरण के दौरान सीईओ ने मंत्री के समक्ष दिल्ली से मुंबई व दिल्ली से कोलकाता के बीच फ्रेट कॉरिडोर पर भी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीईओ ने मंत्री को बताया कि दिल्ली से कोलकाता डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर डबल डेकर मालगाड़ी ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके अलावा सीईओ ने आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को और सुरक्षित बनाने के लिए जल्द ही ई-सर्विलांस सिस्टम अपनाने की बात कही।
विस्तार
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे से यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की। करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक में नंदी के समक्ष प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने यीडा क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सहित अन्य जानकारियां दीं। इसके बाद नंदी ने तीन माह में किसानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा बांटने के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि स्मार्ट विलेज की योजना बहुत अच्छी है। किसी एक गांव को 30 सितंबर तक पूर्ण रूप से विकसित किया जाए।
बैठक में नंदी को अधिकारियों ने मास्टर प्लान-2041 की जानकारी दी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पिछले वर्षों के मुकाबले हरित क्षेत्र को बढ़ाया गया है। कैग की जांच के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक के बाद प्रेसवार्ता में नंदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के पक्ष में फैसला दिया है। अतिरिक्त मुआवजे का पैसा आवंटियों से लिया जाएगा। इसमें बिल्डर, संस्थागत, आवासीय व कामर्शियल आवंटी शामिल हैं। सीईओ ने बताया कि मुआवजे का पैसा 72 प्रतिशत बंट चुका है, 28 फीसदी शेष है। बिल्डरों को अतिरिक्त मुआवजे के 1600 करोड़ रुपये देने हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया गया। अब दूसरे कार्यकाल में सर्वोत्तम प्रदेश बनाएंगे। औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकता में है। अगले माह लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है।
आजादी के अमृत महोत्सव में इस समारोह में 75 हजार करोड़ की परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक हब, औद्योगिक कलस्टर समेत तमाम परियोजनाएं चल रही हैं। इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर भी काम चल रहा है। इसमें मेट्रो कॉरिडोर, पॉड टैक्सी, एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ना आदि शामिल है।
एयरपोर्ट के निर्माण में देरी पर 10 लाख प्रतिदिन जुर्माना
अदालत में प्राधिकरण ने 1070 केस जीते, 66 हारे
सीईओ ने नंदी को बताया कि 1070 केस जीते हैं, जबकि 66 के हारे हैं और इसमें से 52 में फिर से याचिका डाली गई है। बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 12 बिल्डरों के भूखंड आवंटन रद्द किए गए हैं। छह बिल्डरों के केस कोर्ट में चल रहे हैं और 6 परियोजनाओं का काम चल रहा है। आईजीआरएस में कोई केस लंबित नहीं है, जबकि निवेश मित्र में 3 मामले हैं। प्राधिकरण में 198 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 146 खाली हैं।
11.41 लाख वर्गमीटर जमीन से हटाया अतिक्रमण, 42 केस दर्ज
नंदी ने यीडा के अधिकारियों से कहा कि अतिक्रमण सख्ती से हटाया जाए। इस मामले में किसी तरह की ढील ना दी जाए और अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर सीईओ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण ने कुछ दिनों में 11.41 लाख वर्गमीटर जमीन से अतिक्रमण हटाकर 42 केस दर्ज किए हैं।
फ्रेट कॉरिडोर पर दौड़ेगी डबल डेकर मालगाड़ी
ग्रेनो प्राधिकरण में परियोजनाओं के प्रस्तुतिकरण के दौरान सीईओ ने मंत्री के समक्ष दिल्ली से मुंबई व दिल्ली से कोलकाता के बीच फ्रेट कॉरिडोर पर भी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीईओ ने मंत्री को बताया कि दिल्ली से कोलकाता डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर डबल डेकर मालगाड़ी ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके अलावा सीईओ ने आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को और सुरक्षित बनाने के लिए जल्द ही ई-सर्विलांस सिस्टम अपनाने की बात कही।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।