तावडू। उपमंडल के गांव शिकारपुर में अपने साथियों के साथ पहुंचे एक दामाद द्वारा फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में ससुर के बयान पर सदर थाना पुलिस ने दामाद सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकारपुर निवासी हफीज उर्फ भुट्टू ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी राहुल निवासी झांडा थाना हथीन के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद राहुल बेटी के साथ मारपीट करता था। आरोप है कि उनका दामाद ड्रग्स के धंधे में लिप्त है। उन्होंने बताया कि बेटी के साथ विवाद के चलते पिछले लगभग 4 महीने से उनकी बेटी गांव शिकारपुर में उनके पास रह रही है। आपराधिक प्रवृत्ति ममेरे भाई अंसार के साथ दामाद साथ उनके घर आता जाता रहता था। गत 11 नवंबर को दामाद राहुल ने उनके घर पहुंचकर बेटी के साथ मारपीट की। गांव के गणमान्य लोगों और रिश्तेदारों ने पंचायत स्तर पर इस विवाद का समाधान का प्रयास किया तो दामाद के मामा ने 10-12 दिन के लिए समय मांगा। हफीज का आरोप है कि 15 नवंबर के दिन उनका दामाद राहुल, शिकारपुर निवासी अंसार, खालिद, निसार और साकिब के साथ कार में सवार होकर आया, जिन्होंने अपने हाथों में लिए हुए अवैध हथियारों से उनके भांजे और बेटे पर फायरिंग कर दी। जिन्होंने किसी तरह फायरिंग से बचकर शोर मचाया तो अन्य लोग मौके पर आ गए। वहीं बदमाश गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए कार में सवार होकर फरार हो गए। हाफिज ने बताया कि एक दिन पहले उनके पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके कारण वह अब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करवा सके थे। सदर थाना पुलिस ने मामले में उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तावडू। उपमंडल के गांव शिकारपुर में अपने साथियों के साथ पहुंचे एक दामाद द्वारा फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में ससुर के बयान पर सदर थाना पुलिस ने दामाद सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकारपुर निवासी हफीज उर्फ भुट्टू ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी राहुल निवासी झांडा थाना हथीन के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद राहुल बेटी के साथ मारपीट करता था। आरोप है कि उनका दामाद ड्रग्स के धंधे में लिप्त है। उन्होंने बताया कि बेटी के साथ विवाद के चलते पिछले लगभग 4 महीने से उनकी बेटी गांव शिकारपुर में उनके पास रह रही है। आपराधिक प्रवृत्ति ममेरे भाई अंसार के साथ दामाद साथ उनके घर आता जाता रहता था। गत 11 नवंबर को दामाद राहुल ने उनके घर पहुंचकर बेटी के साथ मारपीट की। गांव के गणमान्य लोगों और रिश्तेदारों ने पंचायत स्तर पर इस विवाद का समाधान का प्रयास किया तो दामाद के मामा ने 10-12 दिन के लिए समय मांगा। हफीज का आरोप है कि 15 नवंबर के दिन उनका दामाद राहुल, शिकारपुर निवासी अंसार, खालिद, निसार और साकिब के साथ कार में सवार होकर आया, जिन्होंने अपने हाथों में लिए हुए अवैध हथियारों से उनके भांजे और बेटे पर फायरिंग कर दी। जिन्होंने किसी तरह फायरिंग से बचकर शोर मचाया तो अन्य लोग मौके पर आ गए। वहीं बदमाश गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए कार में सवार होकर फरार हो गए। हाफिज ने बताया कि एक दिन पहले उनके पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके कारण वह अब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करवा सके थे। सदर थाना पुलिस ने मामले में उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।