पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कल से कई ट्रेनों का बदलेगा रूट, कई रहेंगी निरस्त
- 22 व 23 सितंबर को दो रेल सेक्शन पर निर्माण कार्य के कारण लिया निर्णय
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 22 और 23 सितंबर को रेल यात्री परेशान रहेंगे। यह परेशानी हरिद्वार-देहरादून रेल सेक्शन व दिल्ली-अंबाला रेल सेक्शन पर होगी। इसके कारण इस रूट की कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी या परिवर्तित रूट से चलाई जाएंगी।
हरिद्वार-देहरादून रेल सेक्शन पर देहरादून और हर्रावाला स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण के लिए 23 सितंबर को सुबह 8.35 से दोपहर 1.35 बजे तक 5 घंटों का यातायात ब्लॉक किया जाएगा। इसके कारण 22 सितंबर को ट्रेन संख्या 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस देहरादून के बजाय हरिद्वार स्टेशन तक ही चलेगी। 23 सितंबर को ट्रेन संख्या 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14113 इलाहाबाद-देहरादून लिंक एक्सप्रेस मार्ग में दो घंटे बाधित होगी। ट्रेन संख्या 19020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस देहरादून से सुबह 10 बजे की जगह दोपहर 2 बजे चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14114 देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस देहरादून से दोपहर 1:20 बजे की जगह दोपहर 2:20 बजे चलेगी।
दिल्ली-अंबाला रूट 23 सितंबर को सुबह 9.40 से शाम के 4 बजे तक ब्लॉक रहेगा। इसके कारण ट्रेन संख्या 12460/12459 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी ट्रेन निरस्त रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 64465/64454 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र-नई दिल्ली ईएमयू ट्रेन 22 व 23 सितंबर को निरस्त रहेगी। नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 22 सितंबर को मार्ग में 100 मिनट की देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 22429 दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 सितंबर को वाया रोहतक-जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी। ट्रेन संख्या 22455 शिरडी-कालका सुपरफास्ट 22 सितंबर को वाया नई दिल्ली-रोहतक-नरवाना-कुरुक्षेत्र से चलेगी। ट्रेन संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 सितंबर को परिवर्तित रूट धूरी-जाखल-रोहतक चलेगी।