पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अगर आप खरीदारी के लिए मार्केट जा रहे हैं और प्यास लगती है तो अब शुद्घ पानी पीने के लिए 20 रुपये की पानी की बोतल नहीं खरीदनी पड़ेगी। अब 2 रुपये में ही शुद्घ पीने का पानी पेपर ग्लास में मिल जाएगा।
जल्द ही प्राधिकरण एक एनजीओ की मदद से शहर में वॉटर वेंडिंग मोबाइल मशीन लेकर आ रहा है। अभी इसको शहर में 10 भीड़ -भाड़ वाली जगह में लगाया जाएगा।
ताकि लोग इसका फायदा उठा सके। इस मशीन की खास बात ये होगी कि अगर पानी की क्वालिटी थोड़ी बहुत भी खराब होती है तो ये मशीन खुद से काम करना बंद कर देगी।
प्राधिकरण के डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया एक एनजीओ की तरफ से बॉटेनिकल गॉर्डन मेट्रो स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मोबाइल मशीन लगाई गई है।
इसमें 2 रुपये में 250 एमएल और 5 रुपये में 1 एमएल पानी मिल रहा है। इस पानी की क्वॉलिटी अच्छी है। वॉटर वेंडिंग मोबाइल मशीन लगाने के पहले दिन ही 64 लीटर से ज्यादा पानी की खपत हुई है।
ये मशीन मदर डेयर की मशीनों की तरह है। 2 रुपये का सिक्का डालने पर पेपर ग्लास में पानी निकल जाएगा। शहर में लगने वाली अन्य मशीनों का खास बात ये होगी कि इनसे डेबिट कार्ड के जरिए भी पानी के लिए पेमेंट की जा सकेगी।
एनजीओ की तरफ से शहर में 10 जगह मशीन लगाने की स्वीकृति मांगी गई है। एक सप्ताह के अंदर एनजीओ शहर में भीड़ - भाड़ जगहों की लिस्ट दे देगी।
प्राधिकरण इन मशीनों को लगाने की जगह देगा। एनजीओ और प्राधिकरण के सहयोग से लोगों को पीने का शुद्घ पानी मुहैया कराया जाएगा।
इस मशीन के ऊपर पानी में मौजूदा क्वॉलिटी के बारे में पूरी जानकारी दी होगी। अगर पानी की क्वॉलिटी में थोड़ा बहुत भी ऊपर नीचे होता है तो मशीन खुद से काम करना बंद कर देगी।
इससे लोगों को 100 फीसदी पीने का शुद्घ पानी मिलेगा। इस मशीन को लगाने से पहले आईआईटी के प्रोफेसर की भी मदद ली गई है। डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि मशीन की अच्छी बात है कि इसके साथ पेपर ग्लास भी है। इनका आसानी से डिस्पोजल किया जा सकेगा।
सेक्टर- 37 से अट्टा पीर तक लगेगी 10 मशीनें
एनजीओ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पहले फेस में सेक्टर-37 से लेकर अट्टा मार्केट तक 10 मशीनें लगाई जाएगी। इसमें गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स , ब्रहमपुत्र कॉम्पलेक्स, अट्टा मार्केट, सेक्टर- 18 की मार्केट, सेक्टर- 27 की मार्केट को शामिल किया गया है। अगर अच्छा रेस्पॉंस मिलता है तो दूसरी मार्केट में भी इसे लगाया जाएग्रा।
अगर आप खरीदारी के लिए मार्केट जा रहे हैं और प्यास लगती है तो अब शुद्घ पानी पीने के लिए 20 रुपये की पानी की बोतल नहीं खरीदनी पड़ेगी। अब 2 रुपये में ही शुद्घ पीने का पानी पेपर ग्लास में मिल जाएगा।
जल्द ही प्राधिकरण एक एनजीओ की मदद से शहर में वॉटर वेंडिंग मोबाइल मशीन लेकर आ रहा है। अभी इसको शहर में 10 भीड़ -भाड़ वाली जगह में लगाया जाएगा।
ताकि लोग इसका फायदा उठा सके। इस मशीन की खास बात ये होगी कि अगर पानी की क्वालिटी थोड़ी बहुत भी खराब होती है तो ये मशीन खुद से काम करना बंद कर देगी।
प्राधिकरण के डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया एक एनजीओ की तरफ से बॉटेनिकल गॉर्डन मेट्रो स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मोबाइल मशीन लगाई गई है।
सिक्का डालने पर पेपर ग्लास में आएगा पानी
इसमें 2 रुपये में 250 एमएल और 5 रुपये में 1 एमएल पानी मिल रहा है। इस पानी की क्वॉलिटी अच्छी है। वॉटर वेंडिंग मोबाइल मशीन लगाने के पहले दिन ही 64 लीटर से ज्यादा पानी की खपत हुई है।
ये मशीन मदर डेयर की मशीनों की तरह है। 2 रुपये का सिक्का डालने पर पेपर ग्लास में पानी निकल जाएगा। शहर में लगने वाली अन्य मशीनों का खास बात ये होगी कि इनसे डेबिट कार्ड के जरिए भी पानी के लिए पेमेंट की जा सकेगी।
एनजीओ की तरफ से शहर में 10 जगह मशीन लगाने की स्वीकृति मांगी गई है। एक सप्ताह के अंदर एनजीओ शहर में भीड़ - भाड़ जगहों की लिस्ट दे देगी।
प्राधिकरण इन मशीनों को लगाने की जगह देगा। एनजीओ और प्राधिकरण के सहयोग से लोगों को पीने का शुद्घ पानी मुहैया कराया जाएगा।
सेंसर बोर्ड के जरिए पता चलेगी पानी की क्वालिटी
इस मशीन के ऊपर पानी में मौजूदा क्वॉलिटी के बारे में पूरी जानकारी दी होगी। अगर पानी की क्वॉलिटी में थोड़ा बहुत भी ऊपर नीचे होता है तो मशीन खुद से काम करना बंद कर देगी।
इससे लोगों को 100 फीसदी पीने का शुद्घ पानी मिलेगा। इस मशीन को लगाने से पहले आईआईटी के प्रोफेसर की भी मदद ली गई है। डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि मशीन की अच्छी बात है कि इसके साथ पेपर ग्लास भी है। इनका आसानी से डिस्पोजल किया जा सकेगा।
सेक्टर- 37 से अट्टा पीर तक लगेगी 10 मशीनें
एनजीओ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पहले फेस में सेक्टर-37 से लेकर अट्टा मार्केट तक 10 मशीनें लगाई जाएगी। इसमें गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स , ब्रहमपुत्र कॉम्पलेक्स, अट्टा मार्केट, सेक्टर- 18 की मार्केट, सेक्टर- 27 की मार्केट को शामिल किया गया है। अगर अच्छा रेस्पॉंस मिलता है तो दूसरी मार्केट में भी इसे लगाया जाएग्रा।