पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व मध्यप्रदेश में हथियारों की तस्करी करते थे। अभी तक 550 से ज्यादा पिस्टल सप्लाई कर चुके हैं।
आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की 22 पिस्टल व दस कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी .32 बोर की पिस्टल 8 से 12 हजार में खरीदकर 20 से 25 हजार में बेचते थे।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, कई गंभीर आपराधिक वारदात में ये देखने में आया था कि बदमाश बिहार व मध्यप्रदेश में बने हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच में ये पता लगा कि ग्वालियर (मध्यप्रदेश) का तुषार व भिंड (मध्यप्रदेश) का देवेंद्र दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
सेल में तैनात इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार त्यागी को सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर हथियारों की खेप लेकर बारापूला फ्लाईओवर रिंग रोड के पास सन डायल पार्क में आने वाले हैं।
एसीपी ललित मोहन नेगी व ह्दय भूषण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार त्यागी की टीम ने घेराबंदी कर तुषार और देवेंद्र को दबोच लिया। दोनों ने पिस्टल निकाल ली थीं और पुलिसकर्मियों पर चलाने लगे थे। तुषार के खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट व चोरी के 16 मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व मध्यप्रदेश में हथियारों की तस्करी करते थे। अभी तक 550 से ज्यादा पिस्टल सप्लाई कर चुके हैं।
आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की 22 पिस्टल व दस कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी .32 बोर की पिस्टल 8 से 12 हजार में खरीदकर 20 से 25 हजार में बेचते थे।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, कई गंभीर आपराधिक वारदात में ये देखने में आया था कि बदमाश बिहार व मध्यप्रदेश में बने हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच में ये पता लगा कि ग्वालियर (मध्यप्रदेश) का तुषार व भिंड (मध्यप्रदेश) का देवेंद्र दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
सेल में तैनात इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार त्यागी को सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर हथियारों की खेप लेकर बारापूला फ्लाईओवर रिंग रोड के पास सन डायल पार्क में आने वाले हैं।
एसीपी ललित मोहन नेगी व ह्दय भूषण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार त्यागी की टीम ने घेराबंदी कर तुषार और देवेंद्र को दबोच लिया। दोनों ने पिस्टल निकाल ली थीं और पुलिसकर्मियों पर चलाने लगे थे। तुषार के खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट व चोरी के 16 मामले दर्ज हैं।