आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर घूस के आरोप लगाने के बाद पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। खास बात ये है कि कुछ घंटे पहले ही कपिल मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर खुद को पार्टी से बाहर निकालने की चुनौती दी थी।
He has lost mental balance & making baseless allegations. Show us papers or proof if its true?: Satyendra Jain on Kapil Mishra's allegations pic.twitter.com/VEJeIqUCxU
— ANI (@ANI_news) May 8, 2017
इससे पूर्व कपिल मिश्रा की शिकायत पर एलजी ने आज केजरीवाल पर लगे आरोपों की जांच एसीबी को सौंप दी है जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि केजरीवाल पर जांच होगी। इसके साथ ही केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें खुद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की बात बताई थी।
I am going to ACB office on 11 am, in the morning: Kapil Mishra, sacked Delhi cabinet minister pic.twitter.com/NoS4rp5vPt
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
मिश्रा ने कहा कि सोमवार सुबह वह एक बार फिर एसीबी के दफ्तर में जाएंगे। वहां वह मामले की शिकायत करने के साथ गवाह बनने की बात करेंगे। कपिल मिश्रा ने दावा किया कि एसीबी को वह केजरीवाल के उन दो करीबियों का नाम भी बतायेंगे, जिनकी वजह से घोटाले की जांच रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
I am going to give two person's names to ACB in connection with tanker scam, Ashish Talwar and Vibhav Patel: Kapil Mishra pic.twitter.com/EF4FYrSplK
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
मंत्रिमंडल से हटाये जाने के दूसरे दिन रविवार दोपहर कपिल मिश्रा राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी को याद करने के बाद मीडिया से बात करते हुये कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले उनकी आंखों के सामने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये कैश दिये।
मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इसके बारे में केजरीवाल से पूछा तो केजरीवाल ने जवाब देने से इनकार करते हुये नसीहत दी कि राजनीति में कुछ बातें होती हैं जो बताई नहीं जा सकतीं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...