पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वाटर एटीएम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कई चरणों की प्रक्रिया के बाद नगर निगम के जलकल विभाग ने 25 वाटर एटीएम को मंजूरी दे दी है। पहले चरण में पांच कंपनियों को इन 25 वाटर एटीएम लगाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
दिसंबर से इनका काम शुरू कर दिया जाएगा। गर्मी आने तक नगर निगम पूरे शहर में 130 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाएगा। निगम ने करीब तीन महीने पहले वाटर एटीएम लगाने पर मंथन शुरू किया था।
इस योजना के तहत नगर निगम प्राइवेट फर्मों को कालोनियों में वाटर एटीएम लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराएगा। प्राइवेट फर्म आरओ लगाकर लोगों को महज पांच रुपये में बीस लीटर आरओ फिल्टर्ड पानी मुहैया कराएंगी।
नगर निगम की जीएम मंजू गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 25 जगह पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। महापौर अशु वर्मा और नगर आयुक्त अब्दुल समद इनके लिए प्राथमिकता तय करेंगे। उनका कहना है कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर संबंधित फर्मों को वाटर एटीएम लगाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। इनकी सफलता के बाद अन्य स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। विभाग की ओर से 130 स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं।
वाटर एटीएम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कई चरणों की प्रक्रिया के बाद नगर निगम के जलकल विभाग ने 25 वाटर एटीएम को मंजूरी दे दी है। पहले चरण में पांच कंपनियों को इन 25 वाटर एटीएम लगाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
दिसंबर से इनका काम शुरू कर दिया जाएगा। गर्मी आने तक नगर निगम पूरे शहर में 130 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाएगा। निगम ने करीब तीन महीने पहले वाटर एटीएम लगाने पर मंथन शुरू किया था।
इस योजना के तहत नगर निगम प्राइवेट फर्मों को कालोनियों में वाटर एटीएम लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराएगा। प्राइवेट फर्म आरओ लगाकर लोगों को महज पांच रुपये में बीस लीटर आरओ फिल्टर्ड पानी मुहैया कराएंगी।
नगर निगम की जीएम मंजू गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 25 जगह पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। महापौर अशु वर्मा और नगर आयुक्त अब्दुल समद इनके लिए प्राथमिकता तय करेंगे। उनका कहना है कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर संबंधित फर्मों को वाटर एटीएम लगाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। इनकी सफलता के बाद अन्य स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। विभाग की ओर से 130 स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं।