औषधि नियंत्रण विभाग ने शुक्रवार देर रात सेक्टर-29 में हुक्का बार व पब में छापामारी की है। विभाग ने ई-हुक्का सहित फ्लेवर तंबाकू बरामद किया है। विभाग ने इन्हें सील कर जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की लैब में जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
औषधि नियंत्रण विभाग ने सूचना के आधार पर सेक्टर-29 स्थित पब व बार में पुलिस टीम के साथ छापामारी की। इस दौरान एसओआई हॉस्पिटैलिटी व मैसर्स पॉज ब्रेवरी एवं पब में ई सिगरेट व फ्लेवर हुक्का ग्राहकों को परोसा जा रहा था। टीम ने एक बोतल लिब्विड पकड़ी, अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे 50 हुक्के भरे जा सकते हैं। टीम ने इसे कब्जे में लिया। टीम ने जांच के दौरान मौके से अनेक फ्लेवर का तंबाकू कब्जे में लिया। अधिकारियों के मुताबिक, यहां से तरल पदार्थ के रूप में कुछ अन्य फ्लेवर के मिले हैं जो नशे के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए इन सभी ई सिगरेट व फ्लेवर तंबाकू को सील कर लिया।
पहले दो को हो चुकी है सजा
शहर में पब व बार की आड़ लेकर ई-सिगरेट व फ्लेवर तंबाकू परोसने पर दो लोगों को सजा करवाई जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, फ्लेवर तंबाकू परोसने पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने बैन लगाया हुआ है। बैन के बावजूद भी शहर में यह कार्य चल रहा है। सूचना के आधार पर पहले भी कार्रवाई की गई थी और अब भी इस तरह की कार्रवाई की गई है।
अमनदीप चौहान, औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम ने बताया कि, सहायक पुलिस आयुक्त करण गोयल, सेक्टर-29 थाना प्रभारी के साथ मिलकर छापेमारी कर फ्लेवर तंबाकू व ई-सिगरेट पकड़ी हैं। इन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
औषधि नियंत्रण विभाग ने शुक्रवार देर रात सेक्टर-29 में हुक्का बार व पब में छापामारी की है। विभाग ने ई-हुक्का सहित फ्लेवर तंबाकू बरामद किया है। विभाग ने इन्हें सील कर जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की लैब में जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
औषधि नियंत्रण विभाग ने सूचना के आधार पर सेक्टर-29 स्थित पब व बार में पुलिस टीम के साथ छापामारी की। इस दौरान एसओआई हॉस्पिटैलिटी व मैसर्स पॉज ब्रेवरी एवं पब में ई सिगरेट व फ्लेवर हुक्का ग्राहकों को परोसा जा रहा था। टीम ने एक बोतल लिब्विड पकड़ी, अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे 50 हुक्के भरे जा सकते हैं। टीम ने इसे कब्जे में लिया। टीम ने जांच के दौरान मौके से अनेक फ्लेवर का तंबाकू कब्जे में लिया। अधिकारियों के मुताबिक, यहां से तरल पदार्थ के रूप में कुछ अन्य फ्लेवर के मिले हैं जो नशे के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए इन सभी ई सिगरेट व फ्लेवर तंबाकू को सील कर लिया।
पहले दो को हो चुकी है सजा
शहर में पब व बार की आड़ लेकर ई-सिगरेट व फ्लेवर तंबाकू परोसने पर दो लोगों को सजा करवाई जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, फ्लेवर तंबाकू परोसने पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने बैन लगाया हुआ है। बैन के बावजूद भी शहर में यह कार्य चल रहा है। सूचना के आधार पर पहले भी कार्रवाई की गई थी और अब भी इस तरह की कार्रवाई की गई है।
अमनदीप चौहान, औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम ने बताया कि, सहायक पुलिस आयुक्त करण गोयल, सेक्टर-29 थाना प्रभारी के साथ मिलकर छापेमारी कर फ्लेवर तंबाकू व ई-सिगरेट पकड़ी हैं। इन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।