लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी में कलह शुरू हो गई है। गौतमबुद्ध नगर से घोषित प्रत्याशी केपी सिंह के खिलाफ पार्टी में गुटबाजी मंगलवार को खुलकर सामने आ गई।
केपी सिंह की उम्मीदवारी से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 110 में उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके बाद टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान दिल्ली तक जा पहुंचा।
AAP के भीतर छिडे़ इस टिकट वार से एक ओर जहां पार्टी की एकजुटता खत्म हो रही है वहीं इसका निगेटिव असर चुनावों पर भी दिखेगा।
सोमवार को लोकसभा प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी होने के बाद से AAP की गौतमबुद्ध नगर इकाई में विद्रोह की स्थिति बनी हुई है। टिकट की दावेदारी में जो नाम सबसे ऊपर थे उनको दरकिनार करते हुए पार्टी ने नए चेहरे को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।
इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस फैसले को गलत बताते हुए दोबारा प्रत्याशी चुनने की मांग उठा दी है। मंगलवार सुबह पार्टी की अंदरूनी कलह तब खुलकर सामने आई जब पार्टी कार्यालय पर लोकसभा प्रत्याशी के सामने ही कई कार्यकर्ताओं ने विरोध का झंडा बुलंद कर दिया।
बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया गया, लेकिन विरोध की आवाजें दिल्ली में बैठे नेताओं तक पहुंच गईं।
सूत्रों के मुताबिक मामले की जानकारी लेने के लिए जिला इकाई के प्रतिनिधियों को दिल्ली तलब किया गया। आप नेताओं ने इस मसले को गंभीरता से लिया है। सोमवार से शुरू हुआ बैठकों का दौर मंगलवार देर रात तक जारी रहा।
टिकट का दावा ठोकने वाले उम्मीदवार अपने-अपने खेमों के साथ रणनीति बनाने में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि केपी सिंह विरोधी खेमा बुधवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेगा।
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 100 से ज्यादा उम्मीदवारों ने दावा ठोका था। पिछले दिनों संभावित प्रत्याशी मनवीर भाटी के नाम पर ही पार्टी में विद्रोह के हालात पैदा हो गए थे।
पार्टी में अंदरूनी कलह को सिरे से खारिज करते हुए आप प्रत्याशी केपी सिंह ने कहा कि हर पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर थोड़ी बहुत नाराजगी होती ही है। आप कार्यकर्ता इतने खफा नहीं हैं जितने की राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है।
उन्होंने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ और जन लोकपाल के लिए आप कार्यकर्ता मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।
केपी सिंह ने कहा कि, किसान का बेटा हूं, अगर सांसद बना तो किसानों की आवाज संसद में उठाऊंगा। फोनरवा में रहते हुए डीएनडी टोल फ्री करने की आवाज कई बार उठाई, लेकिन जनता का नुमाइंदा बना तो टोल फ्री सफर का सपना जरूर पूरा करूंगा।
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी में कलह शुरू हो गई है। गौतमबुद्ध नगर से घोषित प्रत्याशी केपी सिंह के खिलाफ पार्टी में गुटबाजी मंगलवार को खुलकर सामने आ गई।
केपी सिंह की उम्मीदवारी से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 110 में उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके बाद टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान दिल्ली तक जा पहुंचा।
AAP के भीतर छिडे़ इस टिकट वार से एक ओर जहां पार्टी की एकजुटता खत्म हो रही है वहीं इसका निगेटिव असर चुनावों पर भी दिखेगा।