दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कारगिल, लद्दाख के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनको केंद्रीय खुफिया एजेंसी व कारगिल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। इन पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने का आरोप है। इनको कारगिल से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है।
इनकी गिरफ्तारी को इस्त्राइल दूतावास के सामने इसी साल 29 जनवरी को हुए बम धमाके से भी जोड़कर देखा जा रहा है। स्पेशल सेल व खुफिया विभाग की टीमें आरोपियों से देर रात पूछताछ कर रही थीं। ये युवक दिल्ली में रहे हैं और यहां पढ़ाई करते थे। इस्त्राइली दूतावास बम धमाके के बाद ये कारगिल चले गए थे।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नजीर हुसैन (26) पुत्र मो. बाकिर, जुल्फिकार अली वजीर (25) पुत्र अकबर अली, अयाज हुसैन (28) पुत्र मो. जावेद और मुजम्मिल हुसैन (25) पुत्र मो. जावेद अली के रूप में हुई है। सभी आरोपी गांव थांग जिला कारगिल लद्दाख के रहने वाले हैं।
इन पर दिल्ली आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप है। इनसे इस्त्राइल दूतावास के सामने हुए बम धमाके मामले में भी पूछताछ की जा रही है। इस्त्राइल दूतावास के सामने 29 जनवरी, 21 को कम तीव्रता वाला बम धमाका हुआ था। हालांकि इस बम धमाके में कोई घायल नहीं हुआ था।
इस्त्राइल बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने की एक अलग से एफआईआर दर्ज की थी। इन चारों युवकों को इस एफआईआर में गिरफ्तार किया गया है। इस्त्राइल दूतावास के सामने बम धमाके अलग से एफआईआर दर्ज की गई थी। इस एफआईआर की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर एनआईए को सौंप दी गई थी।
माना जा रहा है कि एनआईए भी इन चारों युवकों से पूछताछ करेगी। एनआईए ने बम धमाके के पांच महीने बाद दो संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी। इन आरोपियों पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
विस्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कारगिल, लद्दाख के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनको केंद्रीय खुफिया एजेंसी व कारगिल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। इन पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने का आरोप है। इनको कारगिल से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है।
इनकी गिरफ्तारी को इस्त्राइल दूतावास के सामने इसी साल 29 जनवरी को हुए बम धमाके से भी जोड़कर देखा जा रहा है। स्पेशल सेल व खुफिया विभाग की टीमें आरोपियों से देर रात पूछताछ कर रही थीं। ये युवक दिल्ली में रहे हैं और यहां पढ़ाई करते थे। इस्त्राइली दूतावास बम धमाके के बाद ये कारगिल चले गए थे।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नजीर हुसैन (26) पुत्र मो. बाकिर, जुल्फिकार अली वजीर (25) पुत्र अकबर अली, अयाज हुसैन (28) पुत्र मो. जावेद और मुजम्मिल हुसैन (25) पुत्र मो. जावेद अली के रूप में हुई है। सभी आरोपी गांव थांग जिला कारगिल लद्दाख के रहने वाले हैं।
इन पर दिल्ली आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप है। इनसे इस्त्राइल दूतावास के सामने हुए बम धमाके मामले में भी पूछताछ की जा रही है। इस्त्राइल दूतावास के सामने 29 जनवरी, 21 को कम तीव्रता वाला बम धमाका हुआ था। हालांकि इस बम धमाके में कोई घायल नहीं हुआ था।
इस्त्राइल बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने की एक अलग से एफआईआर दर्ज की थी। इन चारों युवकों को इस एफआईआर में गिरफ्तार किया गया है। इस्त्राइल दूतावास के सामने बम धमाके अलग से एफआईआर दर्ज की गई थी। इस एफआईआर की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर एनआईए को सौंप दी गई थी।
माना जा रहा है कि एनआईए भी इन चारों युवकों से पूछताछ करेगी। एनआईए ने बम धमाके के पांच महीने बाद दो संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी। इन आरोपियों पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।